हाइलाइट्स
- इंदौर के बाद अब भोपाल में भी मेट्रो के काम में तेजी।
- दोनों शहरों में मेट्रो के काम के लिए डेडलाइन निर्धारित।
- सीएम मोहन यादव ने की मेट्रो रेल परियोजना की समीक्षा।
Bhopal- Indore Metro Project: भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजना की प्रगति में तेजी आई है। इंदौर में मेट्रो के सफल संचालन के बाद अब राजधानी भोपाल में भी मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही भोपाल मेट्रो के तीन प्रमुख स्टेशन एम्स, अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस के काम में तेजी आई है। यहां एंट्री और एग्जिट का काम तेजी से चल रहे हैं। अब दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना के पहले फेज के कंप्लीशन के लिए डेडलाइन तय कर दी है। भोपाल में अगस्त 2025 डेडलाइन निर्धारित की गई है, जबकि इंदौर में अक्टूबर 2025 तक पहले चरण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
भोपाल में प्रगति पर मेट्रो का काम
भोपाल में मेट्रो का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इसे शुरू करने को लेकर अंतिम दौर की तैयारी की जा रही है। मेट्रो के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य लगातार दौरे कर रहे हैं। साथ अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, ताकि निर्माण कार्यों में कोई देरी न हो। इन कार्यों में एंट्री-एग्जिट, सिविल कार्य, ट्रैफिक सिग्नलिंग, रोलिंग स्टॉक, और आंतरिक एवं बाहरी निर्माण कार्य शामिल हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन सब कार्यों को अगस्त 2025 तक पूरा किया जाएगा।
पहले आरडीएसओ करेगी निरीक्षण
भोपाल मेट्रो के लिए सबसे पहले आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) की टीम निरीक्षण करेगी। इसके लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करने का काम हो चुके हैं। इसके बाद, कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम मेट्रो के सुरक्षा मापदंडों की जांच करेगी। केवल इन दोनों टीमों की ओके रिपोर्ट मिलने के बाद मेट्रो को वाणिज्यिक संचालन के लिए हरी झंडी मिल सकेगी।
भोपाल मेट्रो का काम जोरों पर
भोपाल मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है, जिसमें 30 स्टेशन शामिल हैं। पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर लंबा रूट तैयार किया जा रहा है, जिसमें 8 स्टेशन होंगे। इस रूट पर मेट्रो का उद्घाटन अगस्त 2025 तक प्रस्तावित है। दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 9 और 14 किलोमीटर लंबी लाइनों का निर्माण किया जाएगा, जो 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना को नवंबर 2018 में मंजूरी दी गई थी।
भोपाल में मेट्रो की लागत 10 हजार 33 करोड़ रूपए है। इसके शुरू होते ही 3 कार वाली टोटल 27 ट्रेनें चलेंगी। जिसे भविष्य में बढ़ाकर 6 कार वाली किया जा सकता है। ऑरेंज लाइन-करोंद चौराहा से एम्स साकेत नगर तक और ब्लू लाइन- भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक होगी। मेट्रो का डिपो सुभाष नगर में होगा।
भोपाल मेट्रो परियोजना की डिटेल
पहला फेज (पुल बोगदा से एम्स तक)
- लंबाई: 7 किलोमीटर
- स्टेशनों की संख्या: 8
- निर्माण पूर्ण करने की डेडलाइन: अगस्त 2025
- स्थिति: कार्य अंतिम चरण में, तेजी से चल रहा कार्य
दूसरा फेज (करोंद चौराहा से पुल बोगदा तक)
- लंबाई: 9 किलोमीटर
- स्टेशनों की संख्या: 6
- भूमिगत स्टेशन: 2 स्टेशन भूमिगत होंगे
- निर्माण पूर्ण करने की डेडलाइन: जून 2028
तीसरा फेज (भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक)
- लंबाई: 14.16 किलोमीटर
- स्टेशनों की संख्या: 14 (सभी एलिवेटेड)
- निर्माण पूर्ण करने की डेडलाइन: जून 2028
- इंटरचेंज स्टेशन: पुल बोगदा पर ऑरेंज और ब्लू लाइन का इंटरचेंज स्टेशन बनेगा।
- पहले रूट की टेस्टिंग: सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच टेस्टिंग अक्टूबर 2023 में पूरी हो चुकी है।
इंदौर में पहले फेस की डेडलाइन निर्धारित
इंदौर मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई 31 किलोमीटर है, जिसमें 28 स्टेशन शामिल हैं। पहले चरण में गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक 6.3 किलोमीटर लंबी लाइन का उद्घाटन 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। दूसरे और तीसरे चरण में 5.34 और 8.70 किलोमीटर लंबी लाइनों का निर्माण किया जाएगा, जो 2028 तक पूरा होने की योजना है। इंदौर में पहले फेस का कार्य पूरा होने की डेडलाइन अक्टूबर 2025 तय की गई है।
इंदौर मेट्रो रेल परियोजना की डिटेल
- स्वीकृति की डेट: नवंबर 2018
- कुल लंबाई: 31 किलोमीटर से अधिक
- कुल स्टेशन: 28 (जिसमें 7 भूमिगत)
- प्रारंभिक ट्रेनों की संख्या: 3-कार वाली ट्रेनें
- भविष्य में विस्तार: कुल 25 ट्रेनें और 6-कार वाली ट्रेनें संभव
- कुल अनुमानित लागत: ₹12,088 करोड़
- मेट्रो डिपो: गांधी नगर में स्थापित
- प्रमुख स्टेशन (यलो लाइन): गांधी नगर, आईएसबीटी, विजय नगर चौराहा, पत्रकार कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, बड़ा गणपति, एयरपोर्ट
पहला फेज- रीच 1
- रूट: गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर 3
- लंबाई: 6.3 किलोमीटर
- स्टेशन: 5
- शुभारंभ: 31 मई 2025
पहला फेज – रीच 2
- रूट: सुपर कॉरिडोर से मालवीय नगर चौराहा
- लंबाई: लगभग 11 किलोमीटर
- स्टेशन: 11
- निर्माण पूर्णता डेडलाइन: अक्टूबर 2025
दूसरा फेज
- रूट: मालवीय नगर चौराहा से पलासिया चौराहा
- लंबाई: 5.34 किलोमीटर
- स्टेशन: 5 (सभी एलिवेटेड)
- निर्माण पूर्णता डेडलाइन: दिसंबर 2027
तीसरा फेज
- रूट: पलासिया चौराहा से गांधी नगर
- लंबाई: 8.70 किलोमीटर
- स्टेशन: 7 (सभी भूमिगत)
- निर्माण पूर्णता डेडलाइन: दिसंबर 2028
सीएम मोहन ने की मेट्रो परियोजना की समीक्षा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मेट्रो परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो परियोजनाओं के कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा का ध्यान रखते हुए पूरे किए जाएं।
मेट्रो परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन एवं जबलपुर शहरों के लिए व्यापक गतिशीलता योजना और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें बताया गया कि सभी शहरों में मेट्रो/लाइट मेट्रो परियोजनाएं योजना और अनुमोदन के विभिन्न चरणों में हैं।
ये खबर भी पढ़ें… 8 महीने के गर्भ पर एमपी हाईकोर्ट का फैसला, मां-बच्चे की सुरक्षा को प्राथमिकता, रेप पीड़िता का अबॉर्शन से इनकार
किन शहरों को शामिल किया गया?
मध्यप्रदेश के 5 प्रमुख शहरों में मेट्रो/लाइट मेट्रो के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है:
- भोपाल
- इंदौर
- ग्वालियर
- उज्जैन
- जबलपुर
किस प्रकार की रिपोर्ट तैयार हुई?
- CMP (Comprehensive Mobility Plan) – व्यापक गतिशीलता योजना
- AAR (Alternative Analysis Report) – वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट
- MRTS (Mass Rapid Transit System) – जन परिवहन प्रणाली के लिए प्रस्ताव
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…