कांग्रेस के पूर्व नेता लक्ष्मण सिंह एक बार फिर खुलकर राहुल गांधी पर बरस पड़े हैं…पार्टी से निकाले जाने के बाद लक्ष्मण सिंह के बयानों में और ज्यादा तल्खी आ गई है…अब वो राहुल गांधी को हारा हुआ घोड़ा बताने के साथ ही कांग्रेस में सच बोलने को गुनाह बता रहे हैं…पहलगाम हमले के बाद भी उन्होंने राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी थी, और उमर अब्दुल्ला को आतंकियों का साथी बताया था..इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने उन्हें शो कॉज नोटिस भेजा, और आखिरकार पार्टी से बाहर कर दिया…लक्ष्मण सिंह के निष्कासन को कांग्रेस अनुशासन की मिसाल माना जा रहा है…पार्टी इसे संगठनात्मक मजबूती के लिए जरूरी कदम बता रही है…