Shaheed ASP Aakash Rao: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 9 जून 2025 को हुए नक्सली IED विस्फोट (IED Blast) में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपून्जे (ASP Aakash Rao Girpunje) की शहादत की जांच अब स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (State Investigation Agency – SIA) को सौंपी गई है।
गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जांच टीम में एसआईए के एसपी (SIA SP) सहित कुल 6 अधिकारी शामिल हैं। यह टीम जल्द ही कोंटा (Konta) पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच करेगी।
डीजीपी और एसआईए डायरेक्टर ने दिए विशेष निर्देश
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम (DGP Arun Dev Gautam) और एसआईए डायरेक्टर अंकित गर्ग (SIA Director Ankit Garg) ने टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। जांच का उद्देश्य घटना की साजिश और उसमें शामिल नक्सली नेटवर्क को उजागर करना है।
गश्त के दौरान हुआ था विस्फोट, शहीद हो गए थे आकाश राव
9 जून की शाम, एएसपी आकाश राव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर (SDOP Bhanupratap Chandrakar), थाना प्रभारी सोनल गवला (TI Sonal Gawla) और अन्य जवानों के साथ सुकमा के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच को निकले थे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान कोंटा-एर्राबोरा मार्ग (Konta-Erabora Road) पर डोंड्रा (Dondra) गांव के पास अचानक IED ब्लास्ट हुआ। इस हमले में आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तत्काल कोन्टा अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान वे शहीद हो गए।
आकाश राव ने नक्सल क्षेत्रों में निभाई बहादुरी से ड्यूटी
आकाश राव गिरपून्जे, रायपुर जिले के निवासी थे और 2013 बैच के सीधी भर्ती डीएसपी (DSP) थे। वे रायपुर के सिविल लाइन थाना (Civil Lines Police Station) में सीएसपी (CSP) और महासमुंद जिले में भी कार्यरत रहे।
2024 से वे कोंटा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP) के रूप में तैनात थे। उन्होंने मानपुर-मोहला और सुकमा जैसे वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बहादुरी के साथ अपनी सेवाएं दीं और छत्तीसगढ़ पुलिस के सबसे समर्पित अधिकारियों में उनका नाम शुमार हुआ।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, सुकमा कांग्रेस कार्यालय और पूर्व मंत्री कवासी लखमा की संपत्ति अटैच