Kia अपनी लोकप्रिय फैमिली कार Clavis का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान यह EV हाल ही में सड़कों पर नजर आई है, जिससे इसके लॉन्च की तैयारियों का संकेत मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि Kia Clavis EV जुलाई 2025 तक बाजार में आ सकती है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
क्या है खास Clavis EV में?

Clavis EV एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV होगी जो भारत की पहली इस कैटेगरी में आने वाली EV हो सकती है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे:
- 42 kWh बैटरी (390KM रेंज)
- 51.4 kWh बैटरी (473KM रेंज)
दोनों वेरिएंट्स में फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसमें सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 20 से ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे।
वाहन-से-वाहन चार्जिंग (V2V) टेक्नोलॉजी

Clavis EV में V2V चार्जिंग फीचर मिलेगा, जिससे आप अपनी गाड़ी से किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकेंगे। MG की कुछ गाड़ियों में पहले से ये टेक्नोलॉजी मौजूद है, और अब KIA भी इसे अपने EVs में लाने जा रही है।
कीमत क्या होगी?
Kia Clavis EV की संभावित शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये हो सकती है। यह MPV सेगमेंट में एक किफायती और एडवांस EV ऑप्शन बन सकती है।
EV पोर्टफोलियो में और भी गाड़ियां
Clavis EV के अलावा Kia भारतीय बाजार में जल्द ही Syros EV, Seltos EV, EV3 और EV5 जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इन गाड़ियों में बड़े बैटरी पैक होंगे जो 500KM से अधिक की रेंज देने में सक्षम होंगे।
ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में बड़ा उछाल, चांदी के भी बढ़े दाम, जानें 22 और 24 कैरेट का लेटेस्ट रेट