CG Missing Girl: जांजगीर जिले के बछौद गांव में बीते गुरुवार एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 6 वर्षीय मासूम शिवांगी को सड़क पर खेलते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में घायल शिवांगी की मदद करने की बजाय, कोरबा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग देवेंद्र प्रसाद वर्मा और उनकी पत्नी रानी देवी उसे चुपचाप अपनी कार में डालकर वहां से निकल पड़े।
परिजनों को बिना सूचना दिए बच्ची को लेकर कोरबा की ओर रवाना हुए दंपती ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गई थी। इसके बाद आरोपी दंपती ने शव को रातभर कार में एसी चलाकर रखा ताकि दुर्गंध ना फैले।
शव को ठिकाने लगाने निकले थे, लेकिन पकड़ में आ गए
घटना के अगले दिन सुबह जब बुजुर्ग शव को ठिकाने लगाने निकले, तभी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें कोरबा-जांजगीर बॉर्डर के पास पकड़ लिया। पुलिस उस वक्त इलाके में बच्ची के कथित अपहरण की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चला रही थी।
पुलिस को कार में मासूम का शव मिला, जिसके बाद तुरंत आरोपी दंपती को हिरासत में लिया गया। बच्ची की पहचान बछौद निवासी बिट्टू पटेल की बेटी शिवांगी के रूप में की गई।
एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच
जांजगीर के बलौदा थाना में देवेंद्र प्रसाद वर्मा और उनकी पत्नी रानी देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांजगीर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला केवल दुर्घटना नहीं बल्कि गंभीर लापरवाही और अपहरण की आशंका से जुड़ा है।
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को जांच में शामिल किया गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत दुर्घटना से हुई या किसी और वजह से।
यह भी पढ़ें: CG Land Deal Ban: बिलासपुर के इन 6 गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, जानें कारण