Chhattisgarh CG DSP Wife Birthday Viral Video: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। वीडियो में एक महिला नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए नजर आ रही है। यह महिला कोई और नहीं बल्कि राज्य पुलिस बल में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान हैं। खुलेआम इस तरह सरकारी संसाधनों के निजी उपयोग ने प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Balrampur: DSP साहब की बीवी का टशन! गाड़ी पर नीली बत्ती लगाई… अब DSP साहब की मुश्किल बढ़ाई #balrampur #dsp #tension #cgnews #chhattisgarhnews #chhattisgarh pic.twitter.com/qB9uPdPXUC
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 13, 2025
सरकारी वाहन का निजी इस्तेमाल!
वायरल वीडियो में जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया है, उस पर नीली बत्ती के साथ ‘पुलिस’ लिखा हुआ लोगो भी साफ दिखाई देता है। यह वीडियो सरगांवा रिसोर्ट के पास का बताया जा रहा है, जहां फरहीन खान खुलेआम बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती दिखती हैं। सोशल मीडिया पर यह दृश्य लोगों को हैरान कर रहा है, क्योंकि सरकारी गाड़ी का इस तरह सार्वजनिक रूप से निजी समारोह के लिए इस्तेमाल स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।
घूमने-फिरने में भी इस्तेमाल होती रही सरकारी गाड़ी
इस मामले में सिर्फ एक वीडियो ही नहीं बल्कि अन्य क्लिप्स भी सामने आई हैं, जिनमें फरहीन खान और उनका परिवार उसी सरकारी वाहन का उपयोग पिकनिक स्पॉट, वाटरफॉल और अन्य पर्यटन स्थलों पर करते दिखाई दे रहा है। इस बात ने लोगों के बीच नाराजगी और प्रशासनिक व्यवस्था पर अविश्वास को और बढ़ा दिया है।
सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ने इस हरकत की जमकर आलोचना की है। आम जनता का कहना है कि यह न सिर्फ सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है, बल्कि यह पुलिस विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है। कई लोगों ने इसे “नीली बत्ती की ताकत का घमंड” और “पद का दुरुपयोग” बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अब यह मामला केवल वायरल वीडियो तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पुलिस प्रशासन की आंतरिक अनुशासन प्रणाली और पारदर्शिता की परीक्षा बन चुका है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या DSP स्तर के अधिकारियों के परिजन भी सरकारी संसाधनों का इस तरह निजी उपयोग कर सकते हैं? यदि नहीं, तो क्या ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी?