Ahmedabad विमान हादसे में अपने पिता को खोने वाली एक बेटी का दर्द और गुस्सा…. !
अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 242 यात्रियों में से सिर्फ विश्वास कुमार रमेश जिंदा बच पाए, बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने कितने ही परिवारों को तोड़कर रख दिया। किसी ने अपना बेटा खोया, किसी की बेटी, किसी के मासूम बच्चे और बूढ़े माता-पिता इस विमान में सवार थे। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह उड़ान उन्हें हमेशा के लिए अलग कर देगी। एक बेटी का दर्द देखकर दिल दहल जाता है। उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए कहा – “अगर एयर इंडिया वाले मेरे पापा को वापस लौटा दें, तो मैं उन्हें 2 करोड़ रुपए दूंगी! एक करोड़ में क्या वे मेरे पापा को खरीद लेंगे?” उनका गुस्सा एयर इंडिया पर फूट पड़ा – “मेरे पापा को इस फ्लाइट में क्यों बैठाया? उन्हें पहले हर चीज की जांच करनी चाहिए थी!” उसकी आँखों में सिर्फ एक ही सवाल था – “काश मेरे पापा आज इस फ्लाइट में न होते…” बता दें कि टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है, लेकिन क्या पैसा किसी के चले जाने का दर्द भर सकता है? आज सैकड़ों परिवारों के सामने बस यही सवाल है….