Madhya Pradesh (MP) Schools Reopening Date 2025 Update Admission Process: मध्यप्रदेश में 15 जून से सभी स्कूली बच्चों की गर्मी की छुट्टियां खत्म हो रही हैं। 16 जून 2025 से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल दोबारा खुलेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए कई शिक्षक संगठनों ने सुबह की एकल पाली में स्कूल चलाने की मांग की है, जिस पर विभाग द्वारा विचार किया जा रहा है।
पिछले सत्र की सभी परीक्षाएं खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र के तहत स्कूलों का संचालन शुरू किया गया था। इस बीच सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। लगभग सभी गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो चुकी हैं। सरकारी स्कूलों में 12 अगस्त तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी।
स्कूलों में प्रवेश के साथ छात्रों को देंगे पुस्तकें
प्रदेशभर की सरकारी स्कूलों में अप्रैल महीने से पुस्तकों का वितरण शुरू किया गया था। गर्मी की छुट्टियों के बीच बाकी पुस्तकें प्रदेशभर में पहुंच चुकी हैं। जहां अब तक पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया हैं, उन स्कूलों में छात्रों को प्रवेश के साथ पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।
भीषण गर्मी में स्कूल का समय बदलने की मांग
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न शिक्षक संगठनों ने स्कूलों का समय बदलने की मांग उठाई है। संगठनों ने सुझाव दिया है कि सभी स्कूलों को सुबह की एक ही पाली में संचालित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को लू व गर्म हवाओं से सुरक्षा मिल सके। शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल और राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शाक्य ने संचालक लोक शिक्षा को पत्र भेजा है।
सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक हो स्कूल संचालन
नव नियुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा गया है। मांग की गई है कि स्कूलों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सीमित किया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि गर्मी के मौसम में दोपहर के समय स्कूल चलाना बच्चों और स्टाफ दोनों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal के कांग्रेस MLA मसूद के कॉलेज की मान्यता Cancel, अधूरे दस्तावेज और अनियमितताएं मिलने पर HE ने लिया निर्णय
Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case: मध्यप्रदेश के भोपाल में संचालित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज की मान्यता को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। सत्र 2025-26 की अंतरिम मान्यता को उच्च शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है। यह कॉलेज भोपाल मध्य क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…