CG Sarangarh-Bilaigarh DEO Suspend: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राज्य सरकार ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एलपी पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि डीईओ पर गंभीर आरोप प्रमाणित पाए गए हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
बिना कलेक्टर अनुमोदन के उड़नदस्ता में बदलाव बना कार्रवाई की वजह
जानकारी के अनुसार, एलपी पटेल पर परीक्षा के लिए गठित उड़नदस्ता में बिना संबंधित जिला कलेक्टर की स्वीकृति के बदलाव करने का आरोप है। यह बदलाव शिक्षा विभाग की प्रक्रिया और नियमों के खिलाफ माना गया। प्रशासनिक अनुशासन को ताक पर रखकर की गई इस मनमानी को सरकार ने गंभीरता से लिया है।
सिर्फ प्रक्रिया उल्लंघन ही नहीं, एलपी पटेल पर तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को गाली-गलौज करने, धमकी देने और वेतन आहरण (Salary Drawing) न करने जैसे आरोप भी लगाए गए हैं। यह आरोप शिक्षा विभाग के भीतर कार्य संस्कृति और प्रशासनिक मर्यादा पर प्रश्नचिह्न खड़े करते हैं। राज्य सरकार ने इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल निलंबन का आदेश पारित किया।

रायगढ़ के DEO को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
राज्य सरकार ने डीईओ पटेल को निलंबित करते हुए रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, ताकि शैक्षणिक कार्यों की निरंतरता बनी रहे और विभागीय प्रक्रिया प्रभावित न हो। यह कदम यह भी दर्शाता है कि सरकार अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपना रही है।
ये भी पढ़ें: CG School News: छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगा नया एकेडमिक सत्र, जानें क्या होगी स्कूलों की नई टाइमिंग ?