Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 13 June 2025: ज्येष्ठ मास की तपिश के बाद अब छत्तीसगढ़ में आषाढ़ मास की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बंधी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, वह मानसून की दस्तक से पहले राहत देने वाला है। प्रदेश में आज कई जिलों में तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में बरसेंगे बादल, बिजली गिरने का भी खतरा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक, आज छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज गर्जना, हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है। खासकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में भारी बारिश (Chhattisgarh Weather Update Today) की चेतावनी दी गई है। विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश का तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

वज्रपात और तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज होती नजर आ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन, वज्रपात और 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकर, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) / वर्षा की संभावना है।
14 जून के आसपास प्रदेश के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। इसके परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

बीजापुर में 2 सेमी और गंगालूर में 1 सेमी बारिश
पिछले 24 घंटों में केवल दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश हुई है, जबकि शेष प्रदेश शुष्क रहा। बीजापुर में 2 सेमी और गंगालूर व कुआकोंडा में 1-1 सेमी वर्षा दर्ज की गई। दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.6°C और जगदलपुर-दर्ग में न्यूनतम 24.4°C तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा पर बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण छत्तीसगढ़ सहित विदर्भ, ओडिशा व कर्नाटक में एक ट्रफ लाइन सक्रिय है, जो वर्षा की गतिविधियों को बढ़ा रही है। रायपुर शहर में 13 जून को आंशिक मेघमय आसमान रहने और तापमान 37°C अधिकतम व 27°C न्यूनतम रहने की संभावना जताई गई है।

राजधानी रायपुर में दिनभर रहेगा बादलों का डेरा
राजधानी रायपुर में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ सकता है। सुबह से ही आसमान में बादलों की मौजूदगी रहेगी और शाम होते-होते भारी बारिश (Chhattisgarh Weather Update) की पूरी संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रहेगा। इससे नमी युक्त वातावरण तो बनेगा ही, साथ ही ठंडी हवाएं भी लोगों को राहत पहुंचा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: CG Weather Report: आषाढ़ की शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ को मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, 14 जून से एक्टिव हो रहा मानसून
मानसून की एंट्री में अभी लगेगा थोड़ा वक्त
प्रदेश में मानसून की आधिकारिक एंट्री भले ही अभी 3 से 4 दिन दूर हो, लेकिन पूर्व मानसूनी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के असर से आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार और बढ़ सकती है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि आषाढ़ की दस्तक के साथ ही इस बार मानसून का स्वागत प्रदेश वासियों को ठंडी राहत के साथ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे के बाद रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया आदेश