Durg Food Factory Raid: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले के कोनारी गांव (Konari Village) में संचालित कोमल फूड प्रोडक्ट्स (Komal Food Products) पर राज्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (Food Safety and Drug Administration – FSDDA) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। यह फैक्ट्री बिना किसी फूड लाइसेंस (Food License) के अवैध रूप से चल रही थी।
गुरुवार को राज्य स्तर से आई टीम ने फैक्ट्री में 30 किलो इलायची छिलका (Cardamom Husk) और डेढ़ किलो मेंथॉल (Menthol) बरामद किया। इसके अलावा अन्य संदिग्ध सामग्री के सैंपल भी लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले: रायपुर और बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
तीन बार एक ही जगह छापा, अब प्रशासनिक प्रक्रिया पर सवाल
यह तीसरी बार है जब एक ही जगह पर खाद्य प्रशासन ने छापा मारा है। पहले जिला फूड अधिकारी ऋचा शर्मा (Richa Sharma) ने कार्रवाई की थी और सैंपल लिए थे। लेकिन अब राज्य स्तर से दोबारा कार्रवाई होने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या जिला अधिकारियों पर भरोसा नहीं किया जा रहा?
राज्य सहायक आयुक्त मोहित बेहरा (Mohit Behra) ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य फूड कंट्रोलर दीपक अग्रवाल (Deepak Agrawal) के आदेश पर हुई। कुछ शिकायतें मिलने के बाद टीम दुर्ग भेजी गई थी।
सुपारी, मेंथॉल और नकली ब्रांड के पैक जब्त
इस बार की कार्रवाई में सुपारी (Supari), इलायची छिलका और मेंथॉल के साथ-साथ कन्हैया गोल्ड प्रीमियम (Kanhaiya Gold Premium) ब्रांड के पैकिंग पैकेट भी बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, फैक्ट्री के पास इन उत्पादों के निर्माण या पैकिंग का कोई लाइसेंस नहीं था।
इससे पहले, पांच दिन पहले की गई कार्रवाई में 1050 बोरियों में एक करोड़ 20 लाख की कच्ची सुपारी (Raw Supari) और 247 बोरियों में 33 लाख 34 हजार की कटी सुपारी (Cut Supari) जब्त की गई थी और फैक्ट्री को सील किया गया था।
अब आगे क्या? रिपोर्ट के बाद सख्त कार्रवाई संभव
अब यह मामला सिर्फ अवैध उत्पादन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि प्रशासनिक समन्वय, पारदर्शिता और प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर रहा है। जब्त सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की तैयारी है।
राज्य प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि खाद्य सुरक्षा कानूनों (Food Safety Laws) का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स केस: रायपुर पुलिस की कार्रवाई, पत्नी शुभ्रा तोमर संगठित अपराध के आरोप में गिरफ्तार