शादी के मंगलसूत्र-अंगूठी ने किया सोनम रघुवंशी की साजिश को बेनकाब, ऐसे शक के घेरे में आई कातिल पत्नी!
मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, इस केस को सुलझाने में सबसे अहम कड़ी एक सूटकेस साबित हुआ, इसमें सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र और अंगूठी रखी हुई थी। पुलिस ने इसे इस पूरे केस का ‘टर्निंग पॉइंट’ बताया है। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) एल. नोंग्रांग ने बताया कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम 20 मई को अपने हनीमून के लिए गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 22 मई को दोनों ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) पहुंचे और बिना बुकिंग के एक होमस्टे पर रुके। कमरा न मिलने की वजह से उन्होंने अपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और प्रसिद्ध नोंग्रियात गांव के ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ घूमने चले गए। पुलिस के मुताबिक, नोंग्रियात जाने के लिए 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी होती हैं, इसलिए कपल ने अपना भारी सामान होमस्टे में ही छोड़ना बेहतर समझा। 23 मई की सुबह दोनों वहां से निकलकर सोहरा लौटे और वहां से वेसाउडोंग फॉल्स की ओर रवाना हुए। यहीं तीन सुपारी किलर्स ने सोनम की मौजूदगी में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। राजा का शव 2 जून को वेसाउडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ। वहीं, सोनम फरार हो गई और पूरे देश में उसकी तलाश शुरू हुई। आखिरकार 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने पेश हुई। साथ ही उसके प्रेमी राज कुशवाह और हत्या में शामिल तीन सुपारी किलर भी गिरफ्तार किए गए। जांच में सबसे बड़ा सुराग वो सूटकेस बना, जो कपल ने सोहरा में छोड़ा था। डीजीपी नोंग्रांग के अनुसार, “जब हमने सूटकेस खोला, तो उसमें सोनम का मंगलसूत्र और विवाह की अंगूठी मिली। यह बेहद असामान्य था कि कोई नवविवाहिता अपना मंगलसूत्र हनीमून के दौरान ऐसे ही छोड़ दे। यह एक अहम मोड़ था। “हमने शक की सुई सोनम की ओर घुमाई और फिर धीरे-धीरे सच्चाई सामने आई।”