मूंग खरीदी पर आर-पार के मूड में किसान संघ: सरकार को दी 14 जून तक की चेतावनी, उठाएंगे ये कदम.?
न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर मूंग खरीद नहीं होने से मध्यप्रदेश के किसानों में भारी नाराजगी है.. गुरुवार को भारतीय किसान संघ ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी मांगों को फिर से दोहराया… भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रदेश नेतृत्व ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा की थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस बार मूंग की खरीद नहीं करेंगे। जिसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री से बात की तो उनका कहना हैं कि राज्य से प्रस्ताव आता है तो हम खरीदने के लिए तैयार हैं।