हाइलाइट्स
- रेल यात्रियों को एक और नई साप्ताहिक ट्रेन की सौगात।
- 13 जून से चलेगी फिरोजपुर कैंट-हजूर साहिब नांदेड़ ट्रेन।
- बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव।
Indian Railway New Train: भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार सेवाओं में विस्तार कर रहा है। यात्रियों की बढ़ती डिमांड के बाद रेलवे ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं। अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर कैंट-हजूर साहिब नांदेड–फिरोजपुर कैंट वीकली ट्रेन (Weekly Train) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 13 जून 2025 से चलेगी और MP के बीना, विदिशा, भोपाल व इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा। (Nanded- Firozpur Cantt Weekly Train)
13 जून से चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेन
रेल प्रशासन यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अब रेलवे ने यात्रियों को एक और नई ट्रेन की सौगात दी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 14622/14621 फिरोजपुर कैंट-हजूर साहिब नांदेड-फिरोजपुर कैंट साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। जो शुक्रवार 13 जून 2025 से पटरियों पर दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन के जरिए कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधा और आरामदायक सफर मिलेगा। (Indian Railway New Train June 2025)
नई ट्रेन से एमपी के यात्रियों को फायदा
रेलवे का यह फैसला मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। यह वीकली ट्रेन एमपी के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह ट्रेन बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी और खंडवा स्टेशनों पर ठहरेगी। जानें स्पेशल ट्रेनों का रूट और टाइमिंग
ये खबर भी पढ़ें… MP Police Bharti Scam: आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए थे 6423 कैंडिडेट, जॉइनिंग के लिए नहीं पहुंचे 561, अब इनकी जांच
ट्रेन संचालन का दिन और टाइमिंग
गाड़ी संख्या 14622 फिरोजपुर कैंट-हजूर साहिब नांदेड़ वीकली एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14622 फिरोजपुर कैंट-हजूर साहिब नांदेड़ वीकली ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर 1:25 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होगी।
- यह वीकली ट्रेन शनिवार को बीना (06:15 AM), विदिशा (07:10 AM), भोपाल (08:05 AM), इटारसी (09:55 AM) पहुंचेगी और रविवार रात 03:30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 14621 हजूर साहिब नांदेड़- फिरोजपुर कैंट वीकली एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14621 हजूर साहिब नांदेड़- फिरोजपुर कैंट वीकली ट्रेन हर रविवार को सुबह 11:50 बजे नांदेड से रवाना होगी।
- यह ट्रेन सोमवार को इटारसी (04:35 AM), भोपाल (06:25 AM), विदिशा (07:18 AM), बीना (09:30 AM) और मंगलवार सुबह 04:40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
प्रमुख स्टेशनों पर वीकली ट्रेन का ठहराव
फरीदकोट, कोटकपुरा जं., बठिंडा जं., मनसा, जाखल, धर्मतान साहिब, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़, शकूर बस्ती, दिल्ली सफदरजंग, फरीदाबाद, मथुरा जं., आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, औरंगाबाद, जालना, सेलू, परभणी, पूर्णा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…