Disha Patani का 33वां बर्थडे आज, Lucknow से की बायोटेक की पढ़ाई, जानें फिर कैसे की एक्टिंग में एंट्री?
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन दिशा पटानी आज 13 जून को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक वक्त था जब दिशा साइंटिस्ट बनना चाहती थीं। दिशा पहले लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से बायोटेक की पढ़ाई कर रही थीं। फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, और किस्मत ने उन्हें मुंबई पहुँचा दिया। 2016 में एम.एस. धोनी से बॉलीवुड डेब्यू किया, और फिर बाग़ी 2, भारत, मलंग जैसी हिट फिल्मों से सबके दिलों में खास जगह बना ली। अब वो कल्कि 2898 AD जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा हैं। सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, दिशा अब डिजिटल दुनिया में भी एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में अपना यूटयूब चैनल शुरू किया है, जहाँ वो अपने डांस, वर्कआउट, ट्रैवल और बिहाइंड-द-सीन लाइफ के खास पल फैंस के साथ शेयर करती हैं। 33 की उम्र में भी दिशा आज उतनी ही एनर्जेटिक, फोकस्ड और इंस्पायरिंग हैं।