Indian Coast Guard Recruitment 2025: जो युवा इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। भारतीय तट रक्षक बल ने नाविक और यांत्रिक के कुल 630 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 जून 2025 से शुरू हो चुकी है, और आखिरी तारीख 25 जून 2025 तय की गई है।
Indian Coast Guard Recruitment 2025 Eligibility Criteria: योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है।
उम्र सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे “Navik/Yantrik Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें – जरूरी जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- तय शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), फिर एसेसमेंट टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), दस्तावेजों की जांच, मेडिकल जांच और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
इन सभी चरणों में सफल होने के बाद ही फाइनल चयन किया जाएगा।
NICL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली भर्ती
NICL Recruitment 2025: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने प्रशासनिक अधिकारी (स्केल-1) के कुल 266 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..