CG Congress MLA Dispute: छत्तीसगढ़ के जैजैपुर (Jaijaipur) विधानसभा से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू (Baleshwar Sahu) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर (Chandrashekhar Rathore) से हुए झगड़े का है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट (Assault), गाली-गलौच (Abuse) और धमकी (Threat) देने के आरोप लगाए हैं।
इस मामले में चांपा पुलिस थाने में काउंटर एफआईआर (Counter FIR) दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एसी और चिमनी की पाइपलाइन विवाद की जड़
शिकायतकर्ता चंद्रशेखर राठौर ने बताया कि विधायक साहू के घर के दो एसी (AC) की आउटडोर यूनिट और चिमनी से निकलने वाला धुआं (Smoke) उनकी जमीन की ओर छोड़ा गया है। राठौर का कहना है कि उन्होंने कई बार इस पाइपलाइन और यूनिट को हटाने को कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
10 जून को उन्होंने विधायक के नौकर को पाइप हटाने के लिए कहा। इसके बाद विवाद शुरू हुआ।
गाली देने और जान से मारने की धमकी दने का आरोप
राठौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब विधायक को इस बात की जानकारी मिली, तो वह गली और फिर घर आए और उनके परिवार को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी। साथ ही, उनके जीजा हेमंत राठौर (Hemant Rathore) के साथ मारपीट (Physical Assault) की, जिससे उनके गाल और पीठ पर चोटें आईं।
विधायक ने भी पड़ोसी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
उधर, विधायक बालेश्वर साहू ने भी अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत (Counter Complaint) दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि पड़ोसी ने उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार (Misbehavior) किया और मारपीट की कोशिश की।
पुलिस ने दोनों पक्षों की एफआईआर (FIRs) दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
चांपा पुलिस (Champa Police) मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। चूंकि इसमें एक विधायक (MLA) और उनके पड़ोसी दोनों शामिल हैं, इसलिए यह मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील (Politically Sensitive) माना जा रहा है।
पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG Weather Report: आषाढ़ की शुरुआत के साथ छत्तीसगढ़ को मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, 14 जून से एक्टिव हो रहा मानसून