Indian Railway ने किया बड़ा बदलाव, अब 24 घंटे पहले जारी होगा कन्फर्म सीट वाला चार्ट
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अभी तक ट्रेन का फाइनल चार्ट (पैसेंजर चार्ट) यात्रा से सिर्फ 4 घंटे पहले जारी किया जाता था। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को लास्ट मिनट तक अनिश्चितता का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब रेलवे ने यह नियम बदलने का फैसला किया है और ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले चार्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस नई व्यवस्था को पहले चरण में 6 जून से राजस्थान के बीकानेर संभाग में ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अब तक इस पायलट प्रोजेक्ट में कोई समस्या नहीं आई है। हालांकि, अगले कुछ हफ्तों तक इसकी टेस्टिंग जारी रहेगी, ताकि किसी भी संभावित दिक्कत को पहले ही ठीक किया जा सके। इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा उन यात्रियों को होगा जो ट्रेन पकड़ने के लिए 100 किलोमीटर या उससे अधिक का सफर तय करते हैं। पहले उन्हें चार्ट का इंतज़ार करना पड़ता था, लेकिन अब 24 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई या नहीं। इससे वे अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस नए नियम से तत्काल टिकट बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि तत्काल टिकट यात्रा से 48 घंटे पहले ही बुक होते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रेलवे 24 घंटे पहले सिर्फ एक बार चार्ट जारी करेगा या फिर पुराने नियम की तरह दूसरा और तीसरा चार्ट भी निकाला जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कई यात्री आखिरी समय में टिकट कैंसिल कर देते हैं, इसलिए पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। यह बदलाव यात्रियों की चिंता कम करने और उनकी सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक अच्छा कदम है।