UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी अब रातों को भी चैन नहीं लेने दे रही है। मौसम विभाग ने राज्य में नाइट हीट वेव की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों के अनुसार, गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन उमस और गर्मी से तत्काल राहत की संभावना बेहद कम है।
सबसे ज्यादा तपते जिले
बुधवार को आगरा प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा, जहाँ अधिकतम तापमान 45.4°C दर्ज किया गया। इसके बाद बांदा में तापमान 44.8°C तक पहुंच गया। बुधवार की रात भी कुछ कम नहीं रही — 32.2°C के साथ यह इस मौसम की सबसे गर्म रात बन गई। 7 जून से लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।
हालांकि बुधवार को हीटवेव की तीव्रता थोड़ी कम हुई और तापमान 43.9°C से घटकर 41.9°C तक आया, फिर भी यह सामान्य से 3.3°C अधिक रहा। राज्य के कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान भी 30°C से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
बढ़ी नमी, बढ़ी परेशानी
बुधवार को दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण वातावरण में नमी अधिक रही — अधिकतम नमी 57% और न्यूनतम 37% दर्ज की गई। यही कारण है कि तापमान ज्यादा होने के साथ ही लोगों को तेज़ उमस का भी सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि फिलहाल गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार बहुत कम हैं।
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से लेकर 17 जून तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह सिस्टम 17 जून तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से को प्रभावित कर सकता है।
UP News: वाराणसी की ‘असि’ खतरे में, नदी के जीर्णोद्धार के लिए भूमि संरक्षण विभाग ने जिला अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट
UP News: वरुणा और असि नदी के नाम पर बसी वाराणसी में ही अब असि नदी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है। असि नदी को लेकर भूमि संरक्षण विभाग ने नदी के जीर्णोद्धार की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी वाराणसी को भेज दी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..