Chhattisgarh Corona Case 12 June: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) की वापसी ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के नए वैरियंट JN-1 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब महासमुंद जिले से भी एक नया कोविड पॉजिटिव केस सामने आया है। जिले में हाल ही में 10 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है और लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

22 दिनों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजधानी रायपुर में बुधवार को 3 नए मरीज सामने आए, जिससे अब तक कुल 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। प्रदेश में बीते 22 दिनों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 30 मरीज ठीक हो चुके हैं और 41 होम आइसोलेशन पर हैं।
फिलहाल, छत्तीसगढ़ में कोरोना के 45 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य महकमा लोगों को कोरोना के नए वैरियंट से सुरक्षित रहने और संक्रमित मरीजों के उपचार को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण से बचाव के लिए लगातार काम कर रहा है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।
कोरोना की वापसी से लोगों में डर का माहौल
जैसे ही पॉजिटिव मरीज (Chhattisgarh Corona Case) की जानकारी सार्वजनिक हुई, आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थिति को संभालते हुए इलाके में सैनीटाइजेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।
देशभर में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
राष्ट्रीय स्तर पर भी कोरोना के मामले दोबारा बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या 7000 के पार पहुंच चुकी है। इसमें केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां अब तक 2053 एक्टिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और हरियाणा जैसे राज्यों में भी नए केस सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: 18 जून को होगी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला
फिर न दोहराएं पुरानी लापरवाहियां
पिछले वर्षों की भयावहता को याद करते हुए विशेषज्ञ लगातार लोगों से सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल (Chhattisgarh Corona Case) का पालन करने की अपील कर रहे हैं। महामारी भले ही नियंत्रण में हो, लेकिन इसकी संभावित लहर से इनकार नहीं किया जा सकता। विशेष रूप से बुजुर्ग, बच्चों और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।