हाइलाइट्स
- शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने खोला राज
- आरोपियों के खिलाफ पुलिस के पास ठोस सबूत
- नेपाल भागना था, इसलिए नहीं कराई रिटर्न टिकट
Raja Raghuwanshi Murder Case Sonam Arrest Shillong: मेघालय (Meghalaya) के सोहरा (Sohra) क्षेत्र में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के मामले में ईस्ट खासी हिल्स (East Khasi Hills) पुलिस को जिला कोर्ट से सभी पांच आरोपियों की आठ दिन की पुलिस रिमांड मिली है। ईस्ट खासी हिल्स पुलिस (East Khasi Hills Police) अब आरोपियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सीन रीक्रिएट (Scene Recreate) करेगी।
ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम (East Khasi Hills SP Vivek Sim) ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं। हालांकि अभी पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। जल्द सभी को घटनास्थल ले जाकर सीन रीक्रिएशन (Scene Recreate) किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, इस सनसनीखेज मामले की जांच के दौरान सामने आया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और इसके पीछे सोनम की मुख्य भूमिका थी। हत्या के बाद सोनम (Sonam) नेपाल (Nepal) भागने की फिराक में थी।
सोनम ने राज के साथ रची हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि सोनम (Sonam) ने ही राजा (Raja) को शिलांग (Shillong) जाने के लिए तैयार किया और राज कुशवाह (Raj Kushwaha) के साथ हत्या की पूरी साजिश पहले से बना ली थी। इंदौर (Indore) से तीन आरोपी आकाश राजपूत (Akash Rajput), विशाल चौहान (Vishal Chauhan) और आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) को भाड़े पर लिया गया। इन तीनों ने शिलांग (Shillong) में सोनम (Sonam) और राजा (Raja) का पीछा किया। एक गाइड ने उन्हें कपल के साथ देखा था, जिससे पुलिस को बड़ा सुराग मिला।
बंद पार्किंग यार्ड में दिया घटना को अंजाम
राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) और सोनम 23 मई को हनीमून (Honeymoon) मनाने के लिए शिलांग गए थे। राजा को एक बंद पार्किंग यार्ड में धारदार हथियार से मार दिया गया और शव खाई में फेंक दिया गया। हत्या सोनम की मौजूदगी में हुई। उसी दिन से दोनों लापता हो गए थे। इस बीच सोनम 2 दिन के लिए इंदौर (Indore) पहुंची। इस बीच उसने राज को अपने मोबाइल से कॉल (Mobile Call) किया। जिससे सोनम (Sonam) की लोकेशन (Location) मिली।
यह खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: भोपाल 42.6 डिग्री तक तपा, फिर रात होते ही आंधी के साथ बारिश, पेड़ उखड़े, कई इलाकों की बिजली गुल
PM में मिले थे सिर पर वार के निशान
2 जून को सोहरा (Sohra) इलाके की एक खाई में राजा (Raja) का शव मिला। पोस्टमॉर्टम (Postmortem) में सिर पर धारदार हथियार (Edged Weapon) से वार के निशान मिले। पुलिस को शक हुआ कि यह सामान्य हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या (Premeditated Murder) है। अब तक पुलिस ने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें सोनम (Sonam), राज (Raj), आकाश (Akash), विशाल (Vishal) और आनंद (Anand) शामिल हैं।
नकदी और गहनों ने बढ़ाया शक
हत्या के समय सोनम के पास 9 लाख रुपए नकद और शादी में मिले गहने थे, जिससे संदेह और गहरा हुआ। यह भी पाया गया कि गुवाहाटी (Guwahati) के लिए टिकट तो बुक (Ticket Book) किए गए थे, लेकिन वापसी के नहीं। सोनम (Sonam) नेपाल (Nepal) भागने की फिराक में थी और दो अन्य युवकों की मदद से लगातार छिपती रही।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म: मेघालय पुलिस ने सबूत सामने रखे तो फूट-फूटकर रोई, पूछताछ में बोली- हां मैंने ही पति को मारा
Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi HoneymoonMurder Case Update: शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) पर गए इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या का जुर्म पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने कबूल कर लिया है। शिलांग पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से हत्या के आरोपी सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…