Bhupesh Baghel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) “संकल्प से सिद्धि” (Sankalp Se Siddhi) अभियान चला रही है।
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दिल्ली में एक तीखी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए।
भारत को एक कुपढ़ प्रधानमंत्री मिला: बघेल
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल करते हुए कहा कि अब यह साफ हो गया है कि भारत को एक कुपढ़ प्रधानमंत्री मिला है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमने एक ऐसे प्रधानमंत्री को देखा है जो “नाली से गैस निकालने”, “बादलों में रडार न चलने” और “मौसम का बच्चों की परीक्षा पर असर न होने” जैसे ज्ञान साझा करते हैं।
नक्सल नीति और NIA की कार्यशैली पर सीधा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जैसे बीजापुर (Bijapur), सुकमा (Sukma) और दंतेवाड़ा (Dantewada) की स्थिति का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि NIA (National Investigation Agency) और केंद्र सरकार निर्दोष ग्रामीणों को झूठे केसों में फंसा रही है।
उन्होंने दावा किया कि 30 से 40 हजार आदिवासी युवा (tribal youths) पलायन कर चुके हैं और सैकड़ों केसों में आरोपी बरी हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई फर्जी मुठभेड़ (fake encounters) सामने आई हैं लेकिन सरकार जानबूझकर आंकड़ों को छिपा रही है।
LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस (इंदिरा भवन, नई दिल्ली) https://t.co/cIiib1CQE5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2025
मनरेगा और ग्रामीण रोजगार पर चिंता
भूपेश बघेल ने ग्रामीण रोजगार के संकट पर चिंता जताई और कहा कि मनरेगा (MGNREGA) को केंद्र सरकार ने लगभग ठप कर दिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को गांवों में काम नहीं मिल रहा, जिसके कारण ग्रामीण पलायन (rural migration) तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने यह सवाल उठाया कि सरकार रोजगार के मुद्दे पर चुप क्यों है।
यह भी पढ़ें: CG News : भिलाई में तंत्र-मंत्र के नाम पर 37 लाख की ठगी, YouTube देखकर बना ‘पंडित’, महिला से की धोखाधड़ी