CM Vishnu Deo Sai : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 2 बजे रायपुर के सर्किट हाउस में आयोजित की जाएगी। इस दौरान वे केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान की विस्तार से जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। इसके साथ ही राज्य में सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर भी बात करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु
-
‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान की रूपरेखा और उद्देश्य
-
मोदी सरकार की 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियां
-
केंद्र और राज्य की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी
-
आगामी विकास योजनाओं की झलक
राजनीतिक दृष्टिकोण
विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगामी निकाय चुनावों और आगामी राजनीतिक एजेंडे को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से जनता के बीच प्रस्तुत किया जा सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों में खासा उत्साह है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री किस तरह से ‘संकल्प से सिद्धि’ को राज्य के विकास से जोड़कर प्रस्तुत करेंगे।