हाइलाइट्स
-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
-
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला
-
पैट कमिंस और टेंबा बावुमा आमने-सामने
WTC Final: टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला लॉर्ड्स में 11 जून से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में आमने-सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की नजरें दूसरे खिताब पर होंगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार इतिहास रचने की कोशिश करेगी।
दूसरे खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की नजरें
ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC डिफेंडिंग चैंपियन है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका के पास पहली बार WTC चैंपियन बनने का चांस है। वैसे जीत किसी की भी हो, WTC फाइनल में इतिहास बनना पक्का है। लॉर्ड्स के मैदान पर 113 साल बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी। इससे पहले आखिरी बार दोनों टीमें साल 1912 में एक-दूसरे के खिलाफ लॉर्ड्स में खेली थीं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडन मारक्रम, रियान रिकल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी
भारत में कितने बजे से शुरू होगा WTC फाइनल
भारत और UK के समय में 4 घंटे 30 मिनट का अंतर है। UK में 11 जून को सुबह 11 बजे से मैच शुरू होगा। वहीं भारतीय दर्शकों के लिए मैच शुरू होने का वक्त दोपहर 3:30 बजे का रहेगा।
फाइनल के लिए रिजर्व डे
ICC ने WTC फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर बारिश की वजह से किसी दिन का खेल रुकता है तो 16 जून को रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा।