CG IPS Transfer: सुकमा जिले में हाल ही में हुए नक्सली हमले में एडिशनल एसपी (Additional SP) आकाश राव गिरिपुंजे (Akash Rao Giripunje) की शहादत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। वे छत्तीसगढ़ स्टेट पुलिस सर्विस (State Police Service) के अधिकारी थे और नक्सल ऑपरेशनों (Naxal Operations) में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे।
इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग (Bastar Division) में कई आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) की तैनाती कर दी है।
ये सभी अधिकारी 2021 बैच के डायरेक्ट आईपीएस हैं और इन्हें बस्तर के अलग-अलग जिलों में एडिशनल एसपी ऑपरेशन (Additional SP Operation) बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में B.Ed शिक्षकों को फिर मिलेगी नौकरी: 17 जून से शुरू होगी ओपन काउंसलिंग, 1520 स्कूलों में मिलेगी नियुक्ति
किन जिलों में हुई है पोस्टिंग?
नए आदेश के अनुसार, बीजापुर (Bijapur) और नारायणपुर (Narayanpur) जिलों में दो-दो आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं कांकेर (Kanker), सुकमा और दंतेवाड़ा (Dantewada) में एक-एक अधिकारी को एएसपी ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। केवल एक अधिकारी को छोड़कर सभी को बस्तर क्षेत्र में भेजा गया है।
यह पहली बार है जब बस्तर में ऑपरेशन के लिए इतनी बड़ी संख्या में डायरेक्ट आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सरकार का मानना है कि इन अधिकारियों की युवा ऊर्जा और ताजगी नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी लाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार: रोहित यादव को पर्यटन, अंकित आनंद को मिला वाणिज्यिक कर विभाग
देखें सूची-