Madhya Pradesha MSME General Managers Transfer: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (Micro, Small and Medium Enterprises Department) में 10 जून, मंगलवार को 15 जिलों के 19 महाप्रबंधक (General Managers ) और प्रभारी महाप्रबंधकों (In Charge General Managers) के ट्रांसफर किए गए हैं।
इसमें मुख्य रूप से सीहोर (Sehore) के महाप्रबंधक अशोक श्रीवास्तव (General Manager Ashok Srivastava) को विदिशा (Vidisha) संयुक्त संचालक और भोपाल (Bhopal) जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। जबकि भोपाल से प्रभारी महाप्रबंधक सिद्धार्थ खरे (General Manager In Charge Siddharth Khare) का मंडीदीप ट्रांसफर (Mandideep Transfer) किया गया हैं।
इंदौर GM को स्थानीय JD का प्रभार
भोपाल प्रभारी महाप्रबंधक सतेंद्र कुमार (Satendra Kumar) को स्थानीय व्यवस्था, प्रभारी महाप्रबंधक कैलाश मानेकर (Kailash Manekar) को उद्योग संचालनालय में स्थानीय व्यवस्था में रखा गया हैं। इंदौर महाप्रबंधक समरथ सिंह मंडलोई (Samarth Singh Mandloi) को स्थानीय प्रभारी संयुक्त संचालक और प्रभारी प्रबंधक स्वप्निल गर्ग (Swapnil Garg) को महाप्रबंधक के पद पर ट्रांसफर किया गया हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Patwari RI Transfer 2025: एक ही तहसील से 33 पटवारी हटाए, 4 राजस्व निरीक्षकों का भी तबादला, 3 साल से जमे थे पटवारी
Madhya Pradesh (MP) Bhopal Tahsil Patwari Revenue Inspectors Transferr 2025 Update: भोपाल में राजस्व विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…