हाइलाइट्स
- ड्राइवर की फेंटसी थी कि उसके जीवन में 50 गर्लफ्रेंड्स हों
- इसको पूरा करने के लिए उसने करीब 23 लड़कियों को फंसाया
- दो साल में 23 गर्लफ्रेंड, 50 का था टारगेट
Mathura Auto Driver: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इमरान नाम के ऑटो ड्राइवर की फेंटसी थी कि उसके जीवन में 50 गर्लफ्रेंड्स हों, इसको पूरा करने के लिए उसने करीब 23 लड़कियों को फंसाया है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।
23 हिंदू लड़कियों के साथ संबंध बनाए
जानकारी के मुताबिक मामला,मथुरा के कोतवाली इलाके का है। इमरान नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, इमरान ने पोस्ट में दावा किया है, उसने करीब 23 हिंदू लड़कियों के साथ संबंध बनाए हैं। उसके जीवन के फेंटसी थी कि उसकी 50 गर्लफ्रेंड हों, आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। अब पुलिस उन 23 महिलाओं की खोज कर रही है, , जिनके साथ इमरान ने कथित तौर पर संबंध बनाने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें:Raja Raghuvanshi Murder: राजा हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, मारने के लिए ऑनलाइन मंगवाई गई थी कुल्हाड़ी
दो साल में 23 गर्लफ्रेंड, 50 का था टारगेट
पुलिस ने जानकारी देकर कहा है कि इमरान पेशे से ऑटो चालक है, वह कॉलेज आने वाली छात्राओं को फ्री में ले जाना- आना करता था इसके बाद वह उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाता था। उसने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा कर रखा था, कि कुछ लोगों की उतनी उम्र नहीं होगी, जितनी मैंने गर्लफ्रेंड बनाई, दो साल में 23 गर्लफ्रेंड बनीं। मेरा टारगेट 50 था।
ड्राइवर की फेंटसी थी कि उसके जीवन में 50 गर्लफ्रेंड्स हों
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने कहा कि इमरान के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत मिलने के बाद तुरंत मुकदमा दर्ज की गई और फौरन उसे गिरफ्तार किया है। इमरान के फोन की जांच की जा रही है, जिसमें कई सारी आपत्तिजनक वीडियो और चैट्स पाए गए, पुलिस ने फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
SSP श्लोक कुमार का कहना है कि पुलिस अब उन सभी 23 लड़कियों और महिलाओं की पहचान कर रही है। जिनके साथ इमरान के संबंध थे। इन पीड़िताओं से संपर्क कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और इमरान के खिलाफ अतिरिक्त मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
UP Police Vacancy 2025: आने वाला है यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस बार पुलिस भर्ती ( up Police Vacancy) में सब सब-इंस्पेक्टर पदों पर कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट का भी प्रावधान है। बता दें कि पुलिस विभाग 15 जून 2025 तक यूपी पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें