Madhya Pradesh (MP) Bhopal Tahsil Patwari Revenue Inspectors Transferr 2025 Update: भोपाल में राजस्व विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है।
भोपाल जिले की एक तहसील में पिछले तीन वर्षों से जमे हुए 33 पटवारियों को हटा दिया गया हैं, साथ ही 4 राजस्व निरीक्षकों (RI) का भी तबादला किया गया हैं। इन अधिकारियों को अब दूसरी तहसीलों या हल्कों में स्थानांतरित किया गया हैं। इस कार्रवाई को स्थानांतरण नीति के पालन और राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शेष नामों पर कार्रवाई कब और कैसे होगी।
सांसद शर्मा ने उठाया था मुद्दा
भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने करीब 8 महीने पहले प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था। उनका कहना था कि लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ पटवारी भ्रष्टाचार और पक्षपात की जड़ बन सकते हैं, इसलिए इन्हें हटाया जाना जरूरी है।
शिकायत में थे 183 नाम, कार्रवाई कुछ पर ही
सूत्रों के मुताबिक, सांसद शर्मा ने कलेक्टर को 183 पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की सूची सौंपी थी। लेकिन, अब तक उस सूची में से आधे से भी कम अधिकारियों पर कार्रवाई हुई हैं। प्रशासन की इस आंशिक कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। भोपाल में एक ही तहसील में वर्षों से जमे पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को लेकर उठे सवालों के बाद भी प्रशासनिक कार्रवाई अधूरी नजर आ रही है।
यह खबर भी पढ़ें: MP Board Exam Date 2025: MP बोर्ड की 2nd परीक्षा के आवेदन का 11 जून को आखिरी मौका, फिर नहीं लिए जाएंगे applications
तीन तहसीलों पर मुख्य फोकस
-
हुजूर तहसील: कुल 104 पटवारी हल्के, 84 नाम सूची में
-
बैरसिया तहसील: कुल 103 हल्के, 84 नाम सूची में
-
कोलार तहसील: कुल 24 हल्के, 15 नाम सूची में
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indore Raja Sonam Case: सोनम के पिता हार्ट पेशेंट, इसलिए राजा से की अरेंज मैरिज, राज से कहा था विधवा होकर करूंगी शादी
Madhya Pradesh (MP) Indore Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Follow Couple Latest News Update: इंदौर के राजा हत्याकांड (Raja Murder Case) के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों ने हत्या कबूल कर ली है। सोनम (Sonam) के लवर राज कुशवाह (Raj Kushwaha) से पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, सोनम (Sonam) के पिता देवी सिंह (Devi Singh) हार्ट पेशेंट है इसलिए सोनम ने राजा से अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) की। उसने अपने लवर राज कुशवाह (Raj Kushwaha) से कहा था कि मैं तुमसे विधवा (Widow) होकर शादी (Marriage) करूंगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…