हाइलाइट्स
- दूल्हे की दाढ़ी बनी शादी में रुकावट
- क्लीन शेव की शर्त पर दोबारा आई बारात
- गांव में अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय
Sitapur Groom Beard Controversy: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां दूल्हे की दाढ़ी शादी में बाधा बन गई। हरदोई के मिहींपुर निवासी विमल की बारात शनिवार 7 जून को बदनापुर पहुंची थी, लेकिन दुल्हन ने फेरे लेने से इंकार कर दिया। वजह थी – दूल्हे की बढ़ी हुई दाढ़ी। दुल्हन ने स्पष्ट कर दिया कि वह केवल क्लीन शेव दूल्हे से ही शादी करेगी।
बारातियों की संख्या से भी बढ़ा विवाद
मामला यहीं नहीं रुका। तय संख्या से अधिक बारातियों के आने से जनाती पक्ष भी नाराज हो गया। बात बिगड़ते-बिगड़ते विवाद में बदल गई और आखिरकार बारात बिना शादी के लौट गई।
स्थानीय लोगों की पहल से सुलझा मामला
रविवार को मामला पुलिस और स्थानीय संभ्रांत लोगों की मध्यस्थता से सुलझाया गया। दूल्हे ने क्लीन शेव कर दोबारा बारात के साथ बदनापुर पहुंचकर दुल्हन से विवाह किया।
गांव में बनी चर्चा का विषय
सोमवार को विवाह की सभी रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हुईं और दुल्हन की विदाई कर दी गई। इस अनोखी शादी ने गांव में चर्चा का विषय बना दिया और दोनों पक्षों ने अंततः राहत की सांस ली।
मेरठ से भी आया था मिलता-जुलता मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी सीतापुर जैसा मामला सामने आ चुका है। जहां एक महिला को अपने पति की दाढ़ी इतनी नापसंद थी कि वह उसे कटवाने के लिए लगातार जोर देती थी। लेकिन जब पति ने मना कर दिया, तो वह नाराज होकर अपने क्लीन शेव देवर के साथ भाग गई। ये मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्जवल गार्डन कॉलोनी का है।
UP News: सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान, मनु प्रतिमा पर उठाए सवाल, आंबेडकर की मूर्ति न लगने पर दी आंदोलन की चेतावनी
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने जयपुर हाईकोर्ट परिसर में लगी मनु महाराज की प्रतिमा को लेकर सवाल उठाए और कहा कि मनु महाराज नारी और दलितों की प्रतिष्ठा के खिलाफ थे, ऐसे में उनकी प्रतिमा का उच्च न्यायालय परिसर में होना उचित नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें