Madhya Pradesh (MP) Indore Husband Wife Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून के लिए गए इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड के मामले में सोनम के सामने आने के बाद राजा की मां उमा रघुवंशी एक नया खुलासा किया है। उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम कभी राजा से अकेले नहीं मिली। मेरा बच्चा राजा कहता भी था कि इसे मुझमें इंटरेस्ट नहीं और सोनम काम में व्यस्त होने की बात कहती थी।
राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा हैं कि रिश्ता तय होने के बाद दिन बाद तक राजा और सोनम कभी अकेले नहीं मिले थे। राजा के कहने पर मैंने सोनम की मम्मी को एक बार फोन लगाया था। मैंने उनसे कहा था कि राजा कह रहा हैं कि उसे सोनम से अकेले में मिलना है। फिक्चर देखने और घूमने जाना है। लेकिन उसकी मम्मी ने मना कर दिया था और कहा था कि हमारे यहां की बच्चियां ऐसी नहीं है, हमारे यहां सख्ती है। उसके पापा को ये चीज पसंद नहीं है।
होली पर सोनम के घर साथ आया था राजा
राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम की मम्मी के इनकार करने पर हमारी छोटी बहू ने कहा था कि शादी के पहले हम भी गए थे, हम भी मिले थे। आपस में बात की थी। फिर मैंने भी कहा कि जब रिश्ता कर दिया तो बच्चे घूम सकते हैं। लेकिन उन्होंने फिर भी मिलने नहीं दिया। होली पर एक बार मेरा बच्चा राजा उनके घर साथ आया था।
मेरे कहने पर दोनों में शुरू हो गई थी बातचीत
सोनम से राजा की एक-दो बार बात हुई थी। राजा कहता था कि सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही, उसके पास मेरे के लिए टाइम नहीं है, मुझे उससे शादी नहीं करना है। फिर मैंने सोनम से बात की थी कि सोनम तुम राजा से बात नहीं करते हो, तो सोनम बोले कि मम्मी में काम में व्यस्त रहती हूं, इसलिए बात नहीं कर पाती। लेकिन फिर उस दिन के बाद से दोनों में बात शुरू हो गई थी।
सोनम के परिजन का रात को आया था फोन
राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि इस पूरे मामले में सोनम के सामने आने के बाद से राजा रघुवंशी के ससुराल पक्ष से कोई बात नहीं हुई है। रविवार रात को फोन आया था कि विपिन भैया से बात करा दो और गोविंद भैया को बुलवा लो यहां पर।