Mumbai Local Train Accident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले सोमवार, 09 जून की सुबह एक गंभीर रेल हादसा हुआ। यह हादसा दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ, जब मुंबई की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन से 10 से 12 यात्री ट्रेन से गिर गए, जिनमें से 5 की मौके पर मौत हो गई। बाकी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रेन में ज्यादा भीड़ बढ़ने से हुआ। यात्री दरवाजे पर लटककर ट्रेवल कर रहे थे। ट्रेन की स्पीड तेज थी, इस दौरान लटके हुए यात्रियों का बैलेंस बिगड़ा और यात्री नीचे गिर पड़े। सभी पीड़ितों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है।
घायलों का इलाज जारी
घायल यात्रियों को तत्काल कलवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Indore Couple Missing Case Twist: किसी से लगातार संपर्क में थी सोनम, भेज रही थी अपनी लोकेशन
लोकल ट्रेन सेवा हुई प्रभावित
इस हादसे के चलते कुछ समय के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन सर्विस बाधित हुईं। यातायात को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या बोले सेंट्रल रेलवे अधिकारी?
सेंट्रल रेलवे ने एक बयान में बताया कि घटना के पीछे का कारण ट्रेन में भीड़ का बढ़ना है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जांच शुरू कर दी है और आगे ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Indore Couple Missing Case Twist: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस का बड़ा दावा, हत्या की मुख्य आरोपी है सोनम