हाइलाइट्स
- 23 मई को शिलांग में टूटा था कपल से संपर्क
- 2 जून को शिलांग में मिला राजा का शव
- 9 जून को गाजीपुर में मिली पत्नी सोनम
Indore Raja Raghuvanshi Murder Case Update: मेघालय (Meghalaya) के शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) मनाने गए इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Transport Businessman Raja Raghuvanshi) की हत्याकांड के चौथे आरोपी आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) सागर (Sagar) जिले के बीना (Bina) तहसील स्थित खिमलासा पुलिस थाना (Kimlasa Police Station) क्षेत्र में अपने चाचा के घर छिपा था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी आनंद कुर्मी ने सबसे पहले राजा पर वार किया था।
3 आरोपियों को कोर्ट ले गई पुलिस
इस हत्याकांड में शामिल सोनम (Sonam) के लवर राज कुशवाह (Raj Kushwaha), विशाल उर्फ विक्की चौहान (Vishal aka Vicky Chauhan), आकाश राजपूत (Akash Rajput) को पुलिस कोर्ट (Court) में पेश करने की तैयारी कर रही हैं। दोपहर में तीनों आरोपियों का इंदौर के जिला अस्पताल (Indore District Hospital) में मेडिकल (Medical) कराया गया। मेडिकल के बाद आरोपियों को कोर्ट भेजा गया। कोर्ट में भारी पुलिस बल (Police Force) तो तैनात किया गया हैं।
मेघालय पुलिस को मिली थी आनंद की लोकेशन
बीना एसडीओपी नीतेश पटेल के मुताबिक, आनंद एक दिन पहले ही अपने चाचा भगवानदास के घर बसाहरी पहुंचा था। मेघालय पुलिस को आनंद की लोकेशन मिली थी जिसके बाद स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया। आगासौद, खिमलासा और बीना थाने की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़ें: BHOPAL NEWS: भोपाल में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पैसा, स्कूल और फ्री इलाज का प्रलोभन, रंगे हाथ पकड़े गए मिशनरी के लोग
राजा के घर के बाहर लगे पोस्टर उतारे
इंदौर में राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के घर के बाहर लगे पोस्टर परिजन ने उतार दिए। पोस्टर में लगे बेवफा सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के फोटो फाड़ दिए। जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर परिजन ने हत्या के आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
सोनम नहीं कर सकती हत्या
इस मामले में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संदीप रघुवंशी (Sandeep Raghuvanshi) ने समाज की तरफ से अपनी बात रखी। संदीप ने कहा कि इसमें बांग्लादेश (Bangladesh) का हाथ है। सोनम हत्या में शामिल नहीं हो सकती है। रघुवंशी समाज (Raghuvanshi Samaj) जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिलेगा। पूरे मामले की CBI से जांच होना चाहिए। तभी दूध का दूध पानी का पानी होगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
गाजीपुर में मिली सोनम, ढाबा संचालक से फोन मांग भाई से की बात, महिला समेत 3 गिरफ्तार
Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर की सोनम रघुवंशी, 23 मई को अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून पर गई थी और फिर ये कपल गायब हो गया था। इसके 11 दिन बाद मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। अब 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे के पास सोनम बेहोशी की हालत में मिली है। फिलहाल उसे पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करे…