GPM News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi) जिले के कठौतिया गांव (Kathautia Village) में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसे गौरेला पुलिस (Gaurela Police) ने 24 घंटे के भीतर सुलझाकर सराहनीय कार्य किया है। मृतक की पहचान गांव के ही चिल्ला साय एक्का (Chilla Sai Ekka) के रूप में हुई है, जिसका शव 6 जून की सुबह एक खेत में मिला था।
शरीर और सिर पर गंभीर चोटों के निशान से साफ हो गया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं बल्कि बर्बर हत्या है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की गई।\
यह भी पढ़ें: अजीत जोगी की प्रतिमा हटाने पर भड़के अमित जोगी: बोले- एक माह में नहीं लगा तो होगा बड़ा आंदोलन, निजी जमीन पर थी प्रतिमा
पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने कर दी हत्या
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि मृतक चिल्ला साय एक्का के गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध थे। हत्या के आरोपी बुधराम सिंह (Budhram Singh) ने अपनी पत्नी को चिल्ला साय के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इससे गुस्से में आकर बुधराम ने पास पड़ी टांगी (Axe) से चिल्ला साय पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद पत्नी की मदद से शव को खेत में फेंक दिया गया ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस की तत्परता से खुला अंधा कत्ल
गौरेला थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा (Anjana Kerketta) के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की गंभीरता से जांच की। साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव (Suresh Dhruv) की निगरानी में तकनीकी साक्ष्य और सघन पूछताछ के आधार पर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में उपयोग की गई टांगी भी बरामद कर ली गई है।
पूरे ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, हर्ष गहरवार, राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते और कौशलेंद्र बघेल की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब रेस्टोरेंट गिलास में परोसेंगे बीयर: माइक्रोब्रेवरी यूनिट को मिली अनुमति, क्या होती है क्रॉफ्ट बीयर?