Laptop Battery Saving Tips 2025 : आजकल लैपटॉप हर घर और ऑफिस की एक बुनियादी जरूरत बन चुका है। लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बैटरी से जुड़ी समस्याएं भी आम हो गई हैं। बार-बार चार्जिंग की जरूरत, जल्दी बैटरी खत्म होना या बैटरी खराब हो जाना, ये सब एक आम परेशानी बन गई है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके लैपटॉप की बैटरी लंबे समय तक चले, तो यहां बताए गए 7 आसान टिप्स को जरूर अपनाएं।
1. स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें
ज्यादा ब्राइटनेस बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन है। जरूरत से ज्यादा स्क्रीन ब्राइटनेस न केवल आपकी आंखों पर असर डालती है, बल्कि बैटरी भी तेजी से खत्म करती है। इसे मैन्युअली कम करें या ऑटोमैटिक ब्राइटनेस ऑन करें।
2. पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें
Windows और macOS दोनों में पावर सेविंग या बैटरी सेवर मोड उपलब्ध होता है। इसे ऑन करने से लैपटॉप की परफॉर्मेंस थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन बैटरी घंटों ज्यादा चलेगी।
3. अनावश्यक ऐप्स को करें Uninstall
ऐसे ऐप्स जो आप इस्तेमाल नहीं करते लेकिन बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, वे आपकी बैटरी खा जाते हैं। Control Panel या Settings में जाकर ऐसे ऐप्स को हटा दें।
4. बैकग्राउंड ऐप्स और प्रोग्राम बंद करें
Task Manager या Activity Monitor में जाकर देखें कि कौन-कौन से प्रोग्राम बैकग्राउंड में चल रहे हैं। उन्हें बंद करने से RAM और बैटरी दोनों की बचत होती है।
5. पूरी तरह डिस्चार्ज न करें बैटरी
बैटरी को पूरी तरह खत्म होने देने की आदत ठीक नहीं। यह बैटरी की लाइफ को कम करती है। जब बैटरी 20-25% रह जाए, तभी चार्ज पर लगाएं।
6. 100% चार्ज करने से बचें
हर बार बैटरी को 100% तक चार्ज करना सही नहीं है। इससे बैटरी पर असर पड़ता है। कोशिश करें कि 80% तक चार्ज करें और बार-बार चार्जिंग से भी बचें।
7. Wi-Fi और Bluetooth को जरूरत न हो तो बंद रखें
अगर आप इंटरनेट यूज नहीं कर रहे हैं, तो Wi-Fi और Bluetooth को बंद कर दें। ये दोनों फीचर बैकग्राउंड में चलकर बैटरी की खपत बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें: Rules For Train: ट्रेन में रात के समय लागू हो जाते हैं ये नियम, जानें नहीं तो हो सकती है समस्या