Jabalpur Suicide News : ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर में B.Tech प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र प्रियांशु त्रिपाठी ने शनिवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से मैहर (सतना) निवासी प्रियांशु शास्त्री नगर, जबलपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना
शनिवार देर रात जब काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक ने झांककर देखा। प्रियांशु कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलने पर तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
सुसाइड नोट: “कुछ नहीं कर पा रहा”
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था मां-पापा के लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूं। पुलिस नोट में दर्ज अन्य बातों की भी जांच कर रही है। छात्र के दोस्तों ने बताया कि 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से वह बेहद तनाव में था। कुछ विषयों में बैक आने के कारण वह गुमसुम हो गया था और मिलना-जुलना बंद कर दिया था।
परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
रविवार सुबह परिजन जबलपुर पहुंचे। उनका कहना है कि प्रियांशु का शव जिस तरह से लटका मिला, वह अजीब है। फंदा केवल ढाई फीट ऊंचाई पर था और उसके पैर जमीन से छू रहे थे। छात्र का एक दांत टूटा हुआ मिला है, जिससे जबरदस्ती या संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने मोबाइल फोन की साइबर जांच और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच की मांग की है।
पुलिस जांच जारी
तिलवारा थाना ASI पी.एल. बंसल के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, साइबर एनालिसिस और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।” प्रियांशु का अंतिम संस्कार उसके गांव करौंदी (मैहर) में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP Teacher Transfer: MP स्कूल शिक्षा विभाग ने किया बदलाव, अब जिला स्तर पर होंगे ट्रांसफर फैसले