Riwa में TP Gurdwan ने फर्जी डिग्री मामले को दबाने की कही बात, बोले- बड़े अफसरों को बस पैसा चाहिए
ये हैं रीवा में यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक-1 के प्रभारी कार्यपालन यंत्री यानी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर टीपी गुर्दवान, जो कहते नजर आ रहे हैं कि केस कोई भी हो, बड़े अफसरों को माल देना पड़ता है…जांच अधिकारी लेन-देन कर मामले को रफा-दफा कर देंगे…पूरा मामला बताने से पहले आपको वीडियो दिखाते हैं… दरअसल, टीपी गुर्दवान पर उनकी एएमआईई (AMIE) डिग्री नकली होने का आरोप है…इसकी जांच चल रही है…आरटीआई कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने आरटीआई के तहत गुर्दवान की सर्विस बुक और डिग्री से जुड़े दस्तावेज मांगे थे…इस वीडियो में कार्यपालन अधिकारी द्विवेदी से यह कहते दिख रहे हैं कि वे सर्विस बुक और नकली डिग्री से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक न करें…बता दें कि टीपी गुर्दवान की नकली AMIE डिग्री की जांच पहले ही हो चुकी है…रीवा संभाग के कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट एक महीने पहले ही ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को भेज दी थी। लेकिन, अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।