(रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी)
PM Rojgar Yojna Corruption: आगरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की रोजगार योजनाओं को निगम अधिकारियों ने मजाक बना कर रख दिया है। वायरल हुए ऑडियो में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
नौकरी नहीं, जैसे सामान बिक रहा हो
नगर निगम में सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए 1.5 लाख रुपये तक की मांग की जा रही है। एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें एक तथाकथित कर्मचारी नेता, नौकरी चाहने वाले शख्स से मोटी रकम मांगता सुनाई दे रहा है। जब युवक ने अपनी आर्थिक मजबूरी बताई तो उससे कहा गया कि कम से कम 80 हजार तो देने ही होंगे, तभी काम बन पाएगा।
अधिकारी का नाम लेकर वसूली की बात
एक अन्य वायरल ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि निगम के एक अधिकारी को नौकरी दिलवाने के नाम पर 1 लाख 90 हजार रुपये दिए गए। आरोप है कि नेता ने उस अधिकारी का नाम लेकर पैसे मांगे और खुद को मेयर का रिश्तेदार भी बताया।
‘बाइक गिरवी रखो, पर पैसे दो’
आवेदक जब पैसे देने में असमर्थता जताता है, तो उसे सुझाव दिया जाता है कि बाइक गिरवी रख दो, लेकिन पैसे का इंतजाम करो। यही नहीं, नेता ये भी कहता है कि जल्द ही 15 कर्मचारियों की लिस्ट मेयर को सौंपी जाएगी और अगर कोई चाहता है कि उसका नाम उसमें शामिल हो तो उसे 25 से 30 हजार रुपये और देने होंगे।
कर्मचारी यूनियन से जुड़े नेता का नाम आया सामने
बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति पैसे मांग रहा है वह नगर निगम की वाहन यूनियन से जुड़ा हुआ एक नेता है। उसका रसूख और अधिकारियों से मेलजोल ही उसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।
मेयर हेमलता दिवाकर का बयान
इस पूरे मामले पर आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जांच होनी चाहिए, जो लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
पहले भी लगते रहे हैं आरोप
ये पहली बार नहीं है जब नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी नौकरी और ठेकों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन इस बार वायरल ऑडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
UP Bakrid News: उत्तर प्रदेश में बकरीद पर 60 साल के बुजुर्ग ने बकरे की जगह खुद की दी कुर्बानी, प्रशासन को लिखी चिट्ठी
UP Bakrid News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बकरीद के दिन एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में 60 साल के ईश मोहम्मद नाम के बुजुर्ग ने बकरे की जगह खुद की जान की कुर्बानी दे दी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..