हाइलाइट्स
- छात्राओं से गले लगने का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
- ₹500 के टास्क के नाम पर कर रहा था छेड़छाड़
- सोशल मीडिया फेम के लिए यूनिवर्सिटी को बनाया मंच
Kanpur CSJMU Female Harassment: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में छात्राओं को गले लगाने का ‘टास्क’ देकर वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रशुभ तिवारी के रूप में हुई है, जो खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताता है और ‘प्रशुभ पंडित’ के नाम से इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट चला रहा था।
₹500 के टास्क के नाम पर कर रहा था छेड़छाड़
प्रशुभ तिवारी ने यूनिवर्सिटी परिसर में पढ़ाई के लिए आ-जा रही छात्राओं को रोककर उनसे कहता कि उसके दोस्तों ने उसे एक टास्क दिया है — जिसमें किसी अनजान लड़की को गले लगाने पर उसे ₹500 मिलेंगे। इस बहाने वह लड़कियों से गले लगने या हाथ मिलाने की कोशिश करता और इसे कैमरे में रिकॉर्ड करता था।
वीडियो को बाद में वह इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वायरल करने की कोशिश करता था। कुछ छात्राएं उसके इस व्यवहार से असहज हुईं, जबकि कुछ ने चुपचाप हाथ मिलाकर वहां से निकलने में ही भलाई समझी।
मेट्रो की नौकरी छोड़ बना ‘रील मेकर’
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेट्रो में नौकरी की थी। लेकिन सोशल मीडिया पर नाम कमाने की चाहत में उसने नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम ‘रील्स’ बनाना शुरू कर दिया। उसने कानपुर यूनिवर्सिटी को वीडियो शूटिंग का केंद्र बना लिया और छात्राओं की सहमति के बिना इस तरह के वीडियो बनाकर उन्हें वायरल कर रहा था।
छात्र नेताओं-छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत
वीडियो वायरल होते ही यूनिवर्सिटी में छात्राओं और छात्र संगठनों में आक्रोश फैल गया। कल्याणपुर थाने में छात्र नेताओं ने प्रशुभ के खिलाफ लिखित शिकायत दी, जिसमें वीडियो को ‘अशोभनीय’ और ‘छेड़छाड़ की कोशिश’ बताया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बनाया।
गिरफ्तारी के साथ जांच जारी
एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद वायरल वीडियो को तुरंत इंस्टाग्राम से हटवाया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशुभ तिवारी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अगर अन्य छात्राएं भी शिकायत दर्ज कराना चाहेंगी, तो उन्हें मामले में शामिल किया जाएगा।
Bijnor News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही, निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग सदस्य से बहस, नपे इतने
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर में महिला राज्य आयोग की सदस्य संगीता अग्रवाल ने बुधवार को अचानक औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कई खामियां और अनियमितताएं पाई गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें