MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में 113 करोड़ 45 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सीहोर के शासकीय पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने श्यामपुर में नया कॉलेज खोलने और सीहोर में एक्सीलेंस कॉलेज के लिए नए भवन के निर्माण की भी घोषणा की।
सीएम ने कहा- श्यामपुर में नया कॉलेज खुलेगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए नर्मदा नदी का पर्याप्त पानी मिलेगा। जिससे यहां की खेती और उन्नत होगी। सीएम ने सीहोर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि और इंदौर नाके से चार किमी सड़क की स्वीकृति दी। साथ ही श्यामपुर में नया कॉलेज खोलने और सीहोर में एक्सीलेंस कॉलेज के लिए नए भवन बनाने की घोषणा की।
शिवराज ने पीएम आवास के सभी आवेदन तत्काल मंजूर होंगे
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जितने भी आवेदन आएंगे सभी को तत्काल मंजूर किया जाएगा। उन्होंने कहा, कृषि वैज्ञानिक हर गांव में जाएंगे और किसानों से संपर्क कर उन्हें महत्वपूर्ण सलाह देंगे।
ये भी पढ़ें: MP Teacher Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग में अब 16 जून तक होंगे शिक्षकों के ट्र्रांसफर, तबादला नीति में बदलाव
यह भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा, विधायक रमाकांत भार्गव, सुदेश राय, गोपाल इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर उपस्थित रहे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Police Constable Recruitment Scam: पुलिस आरक्षक भर्ती-2023 में फर्जीवाड़े पर CM के सख्त कार्रवाई के निर्देश
MP Police Constable Recruitment Scam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस आरक्षक भर्ती- 2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा और आधार कार्ड हिस्ट्री की बारीकी से जांच की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…