MP Corona Death: मध्य प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत की खबर इंदौर से आई है। यहां खरगोन की एक 45 साल की महिला की अस्पताल में मौत हो गई। महिला गर्भवती थी और उसकी डिलीवरी के दौरान सांस लेने में दिक्कत के चलते जान चली गई।
ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी थी तबियत
इंदौर में गुरुवार को, सिजेरियन डिलीवरी (LSCS) के ऑपरेशन के दौरान महिला को अचानक दौरे पड़ने लगे। उसकी हालत को देखते हुए, उसे तुरंत सांस लेने में मदद देने वाली मशीन (इंट्यूबेशन) पर रखा गया। हालांकि, उससे कोई बड़ी राहत नहीं मिली, हालत गंभीर होती गई और उसकी मौत हो गई। बाद में जब उसकी कोरोना RT-PCR जांच रिपोर्ट आई, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की राय अलग
हालांकि, इंदौर के जिला स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण नहीं, बल्कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान आईं जटिलताओं को बताया।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। हाल ही में 3 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 53 हो गई है, जिसमें से 32 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले अप्रैल में, इंदौर में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई थी, जब एक बुजुर्ग महिला की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। महिला और एक अन्य मरीज पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Police Constable Recruitment Scam: पुलिस आरक्षक भर्ती-2023 में फर्जीवाड़े पर CM के सख्त कार्रवाई के निर्देश
MP Police Constable Recruitment Scam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस आरक्षक भर्ती- 2023 की प्रक्रिया में फर्जीवाड़े एवं अनियमितताओं के मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सभी सफल अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा और आधार कार्ड हिस्ट्री की बारीकी से जांच की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…