Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ज़िले जशपुर (Jashpur) में अब यातायात नियमों (Traffic Rules) को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। इस बार कानून का डंडा किसी आम नागरिक पर नहीं, बल्कि खुद पुलिस विभाग (Police Department) के 12 कर्मचारियों पर चला है।
सभी पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाई, जिसकी वजह से उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
कानून सबके लिए बराबर: SSP
जिले के एसएसपी (SSP) ने सख्त लहजे में कहा कि अब यातायात नियमों की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिस का अधिकारी। उन्होंने कहा, “नियम सबके लिए समान हैं (Rules Are Equal for All)”, और जो इनका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
जिले भर में चला चालान अभियान
जशपुर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत कुल 45 प्रकरणों (Cases) में चालान काटा गया, जिसमें से ₹19,600 का समन शुल्क (Fine) वसूला गया है। यह कार्रवाई यह दिखाने के लिए काफी है कि प्रशासन अब पूरे नियमों को सख्ती से लागू करने के मूड में है।
एसएसपी की अपील- नियमों का पालन करें
एसएसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि सड़क पर चलते वक्त हेलमेट (Helmet) जरूर पहनें और सभी यातायात नियमों (Traffic Laws) का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों की ज़िंदगी उनके परिवार के लिए बहुत कीमती है, इसलिए छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
खुद पुलिस पर भी कार्रवाई
बिना हेलमेट चलने वालों को अक्सर केवल चालान का डर होता है, लेकिन जब खाकी वर्दी (Police Uniform) पहनने वाले भी नियमों का पालन नहीं करें, तो समाज में गलत संदेश जाता है। इसी सोच के तहत जशपुर पुलिस ने यह कार्रवाई कर यह साफ कर दिया है कि अब कोई भी विशेष नहीं है, नियम सबके लिए लागू होंगे।
यह भी पढ़ें: CG Cyber Fraud: 2 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, कमीशन के लालच में ‘साहू जी’ बने गिरोह का मोहरा, मास्टरमाइंड फरार