CG Bijapur Naxal Operation Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में एक के बाद एक बड़ी सफलता हासिल की है। नेशनल पार्क इलाके में पिछले तीन दिनों से चल रही मुठभेड़ों में अब तक कुल चार नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें सीपीआई (माओवादी) के दो टॉप कमांडर शामिल हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा एजेंसियों को लगातार सफलता मिल रही है।
45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर के बाद दो और नक्सली ढेर

शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों को मार गिराया। इनके शवों के साथ ऑटोमैटिक हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल-कोमरम भीम डिवीजन के सचिव और 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू को मार गिराया गया था। भास्कर तेलंगाना के आदिलाबाद जिले का निवासी था और माओवादी संगठन की केंद्रीय टीम में शामिल था।
पहले ही मारा जा चुका है एक करोड़ का इनामी सुधाकर

इस ऑपरेशन (CG Naxal Operation) की शुरुआत 5 जून को हुई थी, जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया था। सुधाकर माओवादियों के शिक्षा विभाग का प्रमुख था और उस पर एक करोड़ का इनाम घोषित था। वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी का निवासी था। सुधाकर के पास से भी AK-47 राइफल और विस्फोटक बरामद किए गए थे।
पखांजूर से पांच लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
Bijapur National Park Operation: तीसरे दिन 2 और नक्सली ढेर, नक्सलियों से ऑटोमेटिक हथियार बरामद#bijapur #bijapurnews #Chhattisgarh #cg #CGNews #CGUpdate #Naxalites #NationalParkoperationupdate #NationalParkoperation pic.twitter.com/Yb2Q6DlmMU
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 7, 2025
कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में बीएसएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर बिनागुंडा के जंगल से पांच लाख के इनामी नक्सली राजू नुरुटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में की गई और नक्सलियों के नेटवर्क पर एक और चोट मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG Atishesh Shikshak News: 13709 शिक्षकों का समायोजन पूरा, देखें आपके जिले में कितने शिक्षकों को मिली नई पोस्टिंग
सुरक्षाबलों का बढ़ा मनोबल
लगातार हो रही सफल कार्रवाइयों (CG Naxal Operation) से सुरक्षाबलों का मनोबल चरम पर है। पिछले तीन दिनों में हुए ऑपरेशन से यह साफ है कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार की रणनीति कारगर साबित हो रही है। इन सफलताओं से नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगा है और उनके शीर्ष नेतृत्व पर करारा वार किया गया है। नेशनल पार्क क्षेत्र में ऑपरेशन अब भी जारी है और आने वाले दिनों में और बड़ी कामयाबी की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: बस्तर में ठहरा मानसून, अन्य 10 जिलों में बारिश संभव, राजधानी में फिर 2 से 4 डिग्री तक चढ़ेगा पारा