CG Corona Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 17 नए कोरोना संक्रमित (New Covid Positive) मरीज मिले हैं, जिससे अब राज्य में एक्टिव केस (Active Covid Cases) की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के अनुसार सबसे ज्यादा मामले रायपुर (Raipur) से सामने आए हैं, जहां 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
यह भी पढ़ें: CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, इन मंत्रियों का हटना पक्का, ये विधायक बनेंगे मंत्री
रायपुर में सबसे ज्यादा केस, बिलासपुर और बालोद में भी मरीज
बुलेटिन के अनुसार, रायपुर जिले में आज सबसे ज्यादा 11 केस, बिलासपुर (Bilaspur) में 5 और बालोद (Balod) में 1 केस की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी बीते कुछ दिनों में प्रदेश में कुछ sporadic मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब संख्या में इजाफा चिंताजनक है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक की गई कुल 1183 कोरोना जांच (Covid Tests) में से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जिलावार स्थिति कुछ इस प्रकार है:
-
रायपुर – 31 संक्रमित
-
बिलासपुर – 12 संक्रमित
-
दुर्ग (Durg) – 5 संक्रमित
-
बालोद और बस्तर (Bastar) – 1-1 संक्रमित
सावधानी जरूरी, लेकिन डरने की नहीं है बात
हालांकि मौजूदा संक्रमितों में से अधिकांश की हालत स्थिर बताई जा रही है और कुछ में हल्के लक्षण (Mild Symptoms) ही पाए गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार ये केस फिलहाल गंभीर नहीं हैं, लेकिन इससे यह संकेत जरूर मिलता है कि सावधानी (Precaution) बेहद जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने (Wearing Masks), भीड़भाड़ से बचने, और सामान्य लक्षणों पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, RTPCR और RAT जांच जारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना की इस वापसी को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। RTPCR और RAT जांच (Covid Testing) की संख्या बढ़ाई जा रही है और निगरानी व्यवस्था को भी और बेहतर किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की निगरानी के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम (Rapid Response Team) को अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात: बस्तर की विकास योजनाओं से लेकर जल संरक्षण तक हुई चर्चा