CM Sai Delhi Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नई दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं थी, बल्कि बस्तर के बदलते परिदृश्य, योजनाओं की प्रगति और सुशासन की अवधारणाओं को लेकर गंभीर चर्चा का मंच बनी।
बस्तर में बारूद की जगह विकास की गूंज
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि अब बस्तर (Bastar) का चेहरा पूरी तरह बदल रहा है। जहां पहले बारूदी सुरंगें और बंदूकें (Landmines and Guns) बस्तर की पहचान थीं, अब वहां मोबाइल टावर (Mobile Towers) खड़े हो रहे हैं। ये सिर्फ संचार के माध्यम नहीं, बल्कि विकास और विश्वास के प्रतीक बन चुके हैं।
साय ने बताया कि राज्य में अब तक 671 मोबाइल टावर चालू किए जा चुके हैं, जिनमें 365 टावर 4G नेटवर्क से लैस हैं। इसके अलावा सरकार ने 64 नए फॉरवर्ड सुरक्षा कैंप (Forward Security Camps) की स्थापना भी की है, जिनके आसपास के गांवों में अब सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और नेटवर्क की सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
सुशासन तिहार से गांव-गांव पहुंची सरकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री साय ने सुशासन तिहार (Good Governance Festival) की जानकारी भी साझा की, जिसमें सैकड़ों समाधान शिविर (Solution Camps) आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीणों को राशन कार्ड (Ration Card), आधार, पेंशन, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) जैसी अनेक योजनाओं का लाभ एक ही मंच पर दिया गया।
जल संकट से निपटने की तकनीकी पहल
साय ने बताया कि राज्य में बारिश के दिन घटकर अब 100 से 65 दिन रह गए हैं। ऐसे में जल संरक्षण (Water Conservation) को लेकर सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। GIS मैपिंग, जलदूत ऐप (Jaldoot App) जैसे नवाचारों से पानी की उपलब्धता और आवश्यकता को ट्रैक किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें महिला समूहों (Women Groups) की भी सक्रिय भूमिका है, जो जल स्रोतों की सफाई और पुनर्जीवन में जुटी हैं।
नालंदा परिसर और ‘प्रयास’ की प्रधानमंत्री को दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने देश की पहली 24×7 हाइब्रिड पब्लिक लाइब्रेरी (Hybrid Public Library) – नालंदा परिसर (Nalanda Campus) की जानकारी दी। इस 18 करोड़ की परियोजना में ई-लाइब्रेरी, यूथ टॉवर, हेल्थ ज़ोन और सौर ऊर्जा आधारित संरचना है। अब तक 11,000 से अधिक छात्र लाभांवित हुए हैं और 300 से अधिक छात्र UPSC/CGPSC में सफल हुए हैं।
वहीं ‘प्रयास मॉडल (Prayas Model)’ के तहत वंचित व आदिवासी बच्चों को IIT, NEET, CLAT जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। अब तक 1508 छात्र राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश पा चुके हैं।
गृह मंत्री अमित शाह से भी हुई मुलाकात
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी मुलाकात की। इस दौरान नक्सल ऑपरेशन और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब बस्तर के बच्चे भी स्मार्टफोन से पढ़ाई कर रहे हैं और गांवों में डिजिटल क्रांति दस्तक दे रही है।
यह भी पढ़ें: CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, इन मंत्रियों का हटना पक्का, ये विधायक बनेंगे मंत्री