हाइलाइट्स
- मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म
- दुर्गा मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
- योगी के जन्मदिन पर रचाई यादगार शादी
Kaushambi Zarina Weds Hindu Man: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चर्चित मामला सामने आया है। मंझनपुर कस्बे की रहने वाली मुस्लिम युवती जरीना ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया और अपने प्रेमी साजन कुमार से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दुर्गा मंदिर में सात फेरे लिए। खास बात यह रही कि जरीना ने यह विवाह 5 जून, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के दिन किया ताकि यह दिन उसके जीवन में हमेशा के लिए यादगार बन जाए।
चार साल की दोस्ती बनी शादी की बुनियाद

युवक साजन कुमार मंझनपुर कस्बे का निवासी है और लोडर गाड़ी चलाता है। चार साल पहले प्रतापगढ़ के मानिकपुर में साजन की मुलाकात जरीना से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत गहरी दोस्ती में और फिर प्रेम में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।
दुर्गा मंदिर में लिया साथ जीने-मरने का संकल्प

बीते गुरुवार को मंझनपुर के दुर्गा मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में ही जरीना ने हिंदू धर्म स्वीकार किया और भगवान को साक्षी मानकर साजन के साथ सात फेरे लिए।
“अब मैं हिंदू धर्म की अनुयायी हूं” – जरीना
शादी के बाद जरीना ने कहा, “मैंने मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाया है। यह दिन मेरे जीवन का सबसे खास दिन है क्योंकि न सिर्फ मैंने अपने प्रेमी से विवाह किया बल्कि अपने विश्वास को भी बदला है।”
विश्व हिंदू परिषद ने किया स्वागत
वीएचपी के जिला सहमंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा, “यह हमारी बहन है जो अब अपने घर लौट आई है। उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म स्वीकार किया है। हिंदू समाज उसका खुले दिल से स्वागत करता है।”
Varanasi Bribery Case: रिश्वत न मिलने पर बुजुर्ग को कागजों में मृत दिखाया, ADO-ग्राम विकास अधिकारी पर केस दर्ज
वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महज चंद हजार रुपये की रिश्वत न मिलने पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को कागजों में मृत दिखा दिया गया। आरोप है कि समाज कल्याण विभाग के एडीओ और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन रोकने के लिए जानबूझकर बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें