Chhattisgarh में नन्हें हाथी का JCB को धन्यवाद कहने का Video Viral
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नन्हा हाथी एक जेसीबी मशीन को ऐसे ‘धन्यवाद’ कहता है… जैसे इंसान अपने किसी मददगार को धन्यवाद देता है। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भेंगारी के अंडामार जंगल के पास स्थित निजी जमीन पर एक हाथी का शावक कुएं में गिर गया.. सुबह होते ही जब लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी..उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची…भीड़ को हटाया गया और हाथी को बाहर निकाला गया,,,उसके बाद नन्हें हाथी ने अपने छोटे-छोटे पैरों से झुक कर जेसीबी को सलाम किया। ये प्यारा सा पल लोगों के दिलों का दिल छू गया।