CG Police Promotion: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में लंबे इंतजार के बाद बड़ी पदोन्नति की घोषणा हुई है। गृह विभाग (Home Department) ने डीपीसी की अनुशंसा के बाद 46 पुलिस इंस्पेक्टरों को उप पुलिस अधीक्षक पद पर प्रमोट करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही 7 सहायक सेनानियों को भी उच्च पद पर पदोन्नति दी गई है।
1998 से 2000 बैच के अफसरों को मिली पदोन्नति
प्रमोट किए गए पुलिस अफसरों में 1998, 1999 और 2000 बैच (Batch) के अधिकारी शामिल हैं। ये वे अफसर हैं जिन्होंने 25 वर्षों तक एक ही पद पर सेवा दी और लगातार प्रमोशन की प्रतीक्षा में थे। वर्षों से चली आ रही इस मांग पर सरकार ने संवेदनशील रुख अपनाते हुए मात्र 17 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 46 अधिकारियों को सांख्येत्तर पदोन्नति दी है।