हाइलाइट्स
- प्रेमी ने शक में प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या
- महिला का शव सूटकेस में बंद कर नहर में फेंका
- आरोपी सतेंद्र गिरफ्तार, कार और सबूत बरामद
Hapur Murder Case: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग और आपसी शक के चलते की गई थी। दिल्ली के मयूर विहार निवासी आरोपी सतेंद्र यादव ने अपनी प्रेमिका नीलेश (25) की गला घोंटकर हत्या की और शव को सूटकेस में बंद कर हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के सिखेड़ा नहर में फेंक दिया।
प्रेम संबंध में आया शक बना जानलेवा
पुलिस पूछताछ में आरोपी सतेंद्र ने कबूल किया कि उसके और नीलेश के बीच प्रेम संबंध थे। नीलेश ने अपने परिवार को सतेंद्र से एक मित्र के रूप में मिलवाया था। कुछ समय पहले सतेंद्र पटियाला गया था और वापसी के बाद उसे नीलेश के व्यवहार में बदलाव महसूस हुआ। उसका फोन लगातार व्यस्त रहने लगा जिससे सतेंद्र को शक हुआ कि नीलेश का किसी और से रिश्ता है।
पैसों के विवाद ने बढ़ाया तनाव
सतेंद्र ने नीलेश से 5 लाख रुपये उधार लेकर एक कार खरीदी थी। घटना वाले दिन यानी 28 मई को नीलेश ने सतेंद्र से 2 लाख रुपये वापस मांगे। उस समय सतेंद्र के पास पैसे नहीं थे। शक और पैसों के दबाव में उसने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर चुन्नी से नीलेश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद 100 KM तक शव के साथ घूमता रहा
हत्या के बाद सतेंद्र ने शव को सूटकेस में रखा और अपनी कार में लेकर दिल्ली से हापुड़ तक लगभग 100 किलोमीटर तक घूमता रहा। आखिरी में उसने शव को हापुड़ की सिखेड़ा की नहर के पास फेंक दिया।
आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सतेंद्र यादव को सिखेड़ा बम्बे की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मृतका के दस्तावेज, मोबाइल फोन और वह कार भी बरामद की गई जिससे शव को ले जाया गया था।
UP News: जिसके कत्ल के इल्जाम में ढाई साल जेल में रहा, वह निकला जिंदा, आरोपी को कोर्ट ने किया बरी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मोड़ उस समय आया जब ढाई साल पहले हत्या के आरोप में जेल भेजे गए युवक को अदालत ने बरी कर दिया। वजह बेहद हैरान कर देने वाली थी – जिस व्यक्ति की हत्या के आरोप में नरेंद्र दुबे नामक व्यक्ति को जेल भेजा गया था, वह युवक दरअसल जिंदा निकला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें