Chhattisgarh CGIT Admission 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए इस सत्र से प्रदेश के चार जिलों (जगदलपुर, जशपुर, कवर्धा (कबीरधाम) और रायगढ़) में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CGIT) शुरू करने की घोषणा की है। यह संस्थान पूरी तरह आईआईटी की तर्ज पर तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें उच्च स्तरीय बीटेक और डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाएंगे। रायपुर में अगले साल से CGIT की शुरुआत की जाएगी।
इस पहल से प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मूल्यवान तकनीकी शिक्षा उनके ही जिलों में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें महानगरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। यह कदम न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम देगा, बल्कि रोजगार और स्टार्टअप की संभावनाएं भी बढ़ाएगा।
660 सीटों पर होगा एडमिशन
2025-26 सत्र (Chhattisgarh CGIT Admission 2025) से शुरू होने वाले इन CGIT संस्थानों में कुल 660 बीटेक सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इन संस्थानों में पारंपरिक ब्रांचेस के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, और मैकेनिकल ऑटोमोबाइल जैसे अत्याधुनिक विषयों में भी पढ़ाई होगी। इससे छात्रों को भविष्य के अनुरूप ज्ञान और कौशल मिलेगा।
जगदलपुर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज को अपग्रेड कर CGIT बनाया गया है, जहां अब 282 की जगह 402 सीटें हो जाएंगी। जशपुर, रायगढ़ और कवर्धा के पॉलिटेक्निक संस्थानों को भी अपग्रेड कर CGIT बनाया गया है, जहां 180-180 सीटों पर B.Tech पाठ्यक्रम संचालित होंगे।
रायपुर में अगले सत्र से GEC होगा CGIT
हालांकि रायपुर में इस साल CGIT शुरू (Chhattisgarh CGIT Admission 2025) नहीं हो पाया, लेकिन अगले सत्र से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) रायपुर को CGIT के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। शुरुआत में रायपुर के को-एड पॉलीटेक्निक को चुना गया था, लेकिन अब इसकी जगह GEC में तैयारियां की जा रही हैं। अच्छी बात यह है कि पॉलिटेक्निक संस्थान पूरी तरह बंद नहीं होंगे, बल्कि डिप्लोमा कोर्स भी CGIT के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे।
11 जून से पॉलिटेक्निक की काउंसिलिंग
राज्य के 54 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में करीब 8500 सीटों के लिए 11 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहला चरण 11 से 15 जून तक चलेगा, जिसमें मेरिट लिस्ट 17 जून को और प्रवेश की प्रक्रिया 21 से 24 जून तक होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा चरण जुलाई में आयोजित किए जाएंगे।
यह काउंसिलिंग प्रक्रिया (Chhattisgarh CGIT Admission 2025) तकनीकी शिक्षा को अधिक पारदर्शी और आसान बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है ताकि अधिक से अधिक छात्र सरकारी तकनीकी संस्थानों में दाखिला ले सकें और अपने भविष्य को मजबूत बना सकें।
ये भी पढ़ें: CG Teacher News: 17 जून से शुरू होगी बर्खास्त बीएड शिक्षकों की काउंसिलिंग, राज्य सरकार ने शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा के नए युग की शुरुआत
CGIT की शुरुआत न सिर्फ छत्तीसगढ़ के शिक्षा ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि राज्य को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के नए नक्शे पर भी स्थापित करेगी। यह पहल डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विजन को भी मजबूती देती है। युवाओं को अब अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: CG Corona Case: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, रायपुर और बिलासपुर में मिले 9 नए संक्रमित, 28 एक्टिव केस