Indore में Kailash Vijayvargiya ने लड़कियों के पहनावे को लेकर दिया विवादित बयान; Video Viral
मध्य प्रदेश की राजनीति में अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। मंत्री के इस बयान से एक नई बहस छिड़ गई है…यह पहली बार नहीं है, जब विजयवर्गीय ने इस तरह की टिप्पणी की हो, इससे पहले भी अप्रैल 2023 में उन्होंने लड़कियों के कपड़ों की तुलना शूर्पनखा से की थी। दरअसल, मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को पर्यावरण दिवस पर इंदौर पौधारोपण कार्यक्रम पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने लड़कियों के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की।